भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C), जो गृह मंत्रालय के तहत कार्य करता है, ने देशभर में चार धाम तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए चेतावनी दे रहा है, असल में, इसने कहा है कि ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर आम भोले भाले लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, साइबर ठग एक नए पैंतरे का इस्तेमाल करके ऐसा कर रहे हैं।
गृह मंत्रालय के अनुसार, ये धोखाधड़ी नकली वेबसाइटों, धोखाधड़ी करने वाले सोशल मीडिया पेजों, फेसबुक पोस्ट्स और गूगल जैसे सर्च इंजनों पर पेड ऐड को चलाकर की जा रही है। इन विज्ञापनों में आधिकारिक दिखाई देने वाली लेकिन नकली वेबसाइट्स, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और व्हाट्सएप अकाउंट्स का निर्माण किया जा रहा है, जो विभिन्न सेवाएं प्रदान करने का दावा करते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio लाया 11 महीने की वैलिडीटी वाले दमदार रिचार्ज प्लान, डिटेल्स हिला कर रख देंगी
यह धोखाधड़ी केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग, चार धाम तीर्थयात्रियों के लिए गेस्ट हाउस और होटल बुकिंग, ऑनलाइन कैब या टैक्सी रिजर्वेशन, हॉलिडे पैकेज और धार्मिक यात्रा जैसी सेवाओं से संबंधित है। इसका मतलब है कि इन विभिन्न तरीकों से आपको विज्ञापन दिखाकर झांसे में लिया जा रहा है, इसके बाद लूटा जा रहा है।
इन धोखाधड़ी वेबसाइट्स के माध्यम से पेमेंट करने वाले लोग अक्सर तब धोखा खा जाते हैं जब उन्हें कोई पुष्टिकरण या सेवा नहीं मिलती और कोई कॉन्टेक्ट डिटेल्स भी प्राप्त नहीं होती हैं। ऐसे में, आम लोगों को बेहद बाद में पता चलता है कि उनके साथ इस तरह की घटना घाट चुकी है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि ग्राहकों से मंत्रालय की ओर से अनुरोध किया गया है कि वे अत्यधिक सतर्कता बरतें। मंत्रालय ने कहा, “किसी को भी या किसी भी तरह से पेमेंट करने से पहले आपको सामने वाली वेबसाईट को चेक कर लेना चाहिए। गूगल, फेसबुक या व्हाट्सएप पर ‘स्पॉन्सर्ड’ या अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सही प्रकार से जांच कर लें। बुकिंग केवल सरकारी पोर्टल्स या विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से करें।”
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आपके साथ किसी भी तरह से साइबर ठगी होती है तो आपको इसकि शिकायत तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर करनी चाहिए, इसके अलावा आप 1930 पर कॉल भी कर सकते हैं।
अगर आप केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग कर रहे हैं तो आप heliyatra.irctc.co.in वेबसाईट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आपको सोमनाथ में कोई गेस्ट हाउस आदि को बुक करना है तो आप ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट somnath.org पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डेढ़ घंटे में आपके घर डिलीवर होगा BSNL 5G SIM Card, झट से बुक करने का तरीका नोट कर लें