सामने आ गई OnePlus Pad 3 की कीमत, इस दिन से ब्रिकी के लिए होगा उपलब्ध, फ्री मिलेंगे हजारों के प्रोडक्ट्स

Updated on 01-Sep-2025

भारत के टैबलेट बाजार में मुकाबला और भी कड़ा होने वाला है. OnePlus अपना नया फ्लैगशिप टैबलेट, OnePlus Pad 3 लॉन्च करने के लिए तैयार है. 5 सितंबर को होने वाले लॉन्च से पहले ही, कंपनी ने इसकी भारतीय कीमत, स्टोरेज ऑप्शन्स और शानदार लॉन्च ऑफर्स का खुलासा कर दिया है. अगर आप एक नया प्रीमियम टैबलेट खरीदने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि OnePlus Pad 3 आपके लिए क्या खास लेकर आया है.

OnePlus ने भारत में इच्छुक खरीदारों के लिए स्टोरेज ऑप्शन्स, कलर वैरिएंट्स और अर्ली-बर्ड ऑफर्स के बारे में भी डिटेल्स शेयर की हैं. आपको बता दें कि OnePlus Pad 3 ने पहली बार जून में OnePlus 13s स्मार्टफोन के साथ विश्व स्तर पर डेब्यू किया था और पहले यूरोप और उत्तरी अमेरिका सहित क्षेत्रों में उपलब्ध था.

OnePlus Pad 3: भारत में कीमत और स्टोरेज ऑप्शन्स

OnePlus Pad 3 दो स्टोरेज वैरिएंट्स में आता है. इसके बेस वैरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 42,999 रुपये रखी गई है. जबकि 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 47,999 रुपये है. यह डिवाइस दो कलर ऑप्शन्स स्टॉर्म ब्लू और फ्रॉस्टेड सिल्वर में उपलब्ध होगा.

OnePlus Pad 3: उपलब्धता और लॉन्च ऑफर्स

OnePlus Pad 3 की बिक्री 5 सितंबर से कई चैनल्स के माध्यम से शुरू होगी, जिसमें OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट, OnePlus स्टोर ऐप, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स और Amazon और Flipkart जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं. यह Croma, Reliance Digital और Vijay Sales जैसे चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा.

अपने लॉन्च ऑफर्स के हिस्से के रूप में, OnePlus चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. इसके साथ 12 महीने तक के EMI प्लान्स और शुरुआती खरीदारों के लिए मुफ्त एक्सेसरीज की पेशकश कर रहा है. 5 से 7 सितंबर के बीच टैबलेट खरीदने वाले ग्राहकों को Stylo 2 पेन और एक फोलियो केस भी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मिलेगा.

OnePlus Pad 3: मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Pad 3 में 6 mm से कम मोटे मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और 3.4K रिजॉल्यूशन के साथ 13.2-इंच का LCD डिस्प्ले है. यह 144Hz तक के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, Dolby Vision HDR, और HDR10+ को सपोर्ट करता है. ऑडियो के लिए, इसमें चार वूफर और चार ट्वीटर के साथ आठ-स्पीकर सेटअप शामिल है.

यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है. इसमें 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 12,140mAh की बैटरी है. डिवाइस Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर चलता है और इसमें AI राइटर, AI समराइज, Google Gemini AI, और Circle to Search जैसे AI-ड्रिवन टूल्स हैं.

OnePlus ने Pad 3 के लिए Open Canvas को भी अपग्रेड किया है, जो बेहतर ड्रैग-एंड-ड्रॉप क्षमताओं और एक बेहतर स्प्लिट-स्क्रीन एक्सपीरियंस की अनुमति देता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp नहीं होगा पेगासस का शिकार, कंपनी ने जारी किया बड़ा अपडेट, सैकड़ों लोगों को किया गया था टारगेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :