OnePlus ने आज अपना कॉम्पैक्ट फोन OnePlus 13s भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ कंपनी ने अपने टैबलेट OnePlus Pad 3 को भी पेश किया है. हालांकि, इसको अभी भारत में पेश नहीं किया गया है. यह टैब स्लीक डिजाइन, पावरफुल हार्डवेयर और बड़ी बैटरी के साथ आता है. नीचे आपको OnePlus Pad 3 पूरी डिटेल्स में बताते हैं.
OnePlus Pad 3 में 13.2-इंच LTPS LCD पैनल 3.4K (3392 x 2400) रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का जबकि पीक ब्राइटनेस 900 निट्स तक की है. आंखों की सेफ्टी के लिए इसमें TÜV Rheinland Eye Care 4.0 सर्टिफिकेशन दिया गया है.
डिजाइन की बात करें तो यह टैब Storm Blue और Frosted Silver में प्रीमियम एल्यूमिनियम यूनिबॉडी के साथ आता है. 5.97mm पतला और इसका वजन 675 ग्राम का है. इसमें पतले बेजल्स दिए गए हैं और यह टॉप-लेफ्ट में पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है. इस टैब में Snapdragon 8 Elite चिपसेट Adreno 830 GPU के साथ दिया गया है.
यह टैबलेट 16GB तक LPDDR5T रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है. इस टैब में 12140mAh की बैटरी 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 92 मिनट में 0 से 100% चार्ज हो जाती है. इसमें 8 स्पीकर्स (4 वूफर्स + 4 ट्वीटर्स) के साथ एडैप्टिव स्टीरियो दिया गया है.
कैमरा की बात करें तो टैब के रियर में 13MP का सेंसर दिया गया है जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7/6/5, Bluetooth 5.4 और USB-C 3.2 Gen1 का सपोर्ट दिया गया है.
OnePlus Pad 3 Android 15 बेस्ड OxygenOS 15 (Tablet Edition) पर काम करता है. इसमें AI Toolbox, Circle to Search, अपग्रेडेड Open Canvas मल्टीटास्किंग और iOS/Mac क्रॉस-डिवाइस कंट्रोल जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं. बायर्स एक्स्ट्रा एक्सेसरीज के तौर पर बैकलिट कीबोर्ड (PC-स्टाइल, AI बटन, 110–165° एडजस्टेबल), Stylo 2 (16,000 प्रेशर लेवल्स) और ट्राई-फोल्ड केस (मैग्नेटिक बकल) खरीद सकते हैं.
OnePlus ने OnePlus Pad 3 को £529 (लगभग 60 हजार रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह कीमत इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए है. जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए आपको £599 (लगभग 69,999 रुपये) खर्च करने होंगे. जैसा की ऊपर बताया गया है इसको फिलहाल भारत में पेश नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू