इन दिनों बारिश ने मौसम को थोड़ा राहत भरा जरूर बनाया है, लेकिन सच यही है कि यह ठंडक ज्यादा वक्त टिकने वाली नहीं है। मौसम विशेषज्ञ साफ कह चुके हैं कि आने वाले हफ्तों में तापमान फिर से 45 डिग्री के पार जा सकता है।
अब अगर आपका कूलर पिछले सीजन का है और इस बार वैसा परफॉर्म नहीं कर रहा — यानी हवा कम ठंडी और रफ्तार धीमी लग रही है — तो घबराइए नहीं। आपको नया कूलर खरीदने की जरूरत नहीं, बस एक छोटा-सा बदलाव आपके कूलर को फिर से जानदार बना सकता है। आइए जानते है कि आखिर कूलर की हवा धीमी पड़ जाने का क्या कारण होता है, इसके इस कूलर को फिर से नए जैसा बनाया जा सकता है।
बहुत से लोग मानते हैं कि कूलर की हवा कम हो रही है तो शायद मोटर खराब हो गई है। लेकिन हकीकत कुछ और होती है। दरअसल, कूलर का Capacitor समय के साथ अपनी क्षमता खोने लगता है। ये वही छोटा सा हिस्सा होता है जो कूलर के फैन को शुरुआती पावर देता है।
Capacitor के कमजोर पड़ने से फैन की रफ्तार धीमी हो जाती है और फिर हवा भी कम होने लगती है। यही वजह है कि आपको कूलर की ठंडक उतनी महसूस नहीं होती जितनी पहले होती थी।
Capacitor को बदलना इस समस्या का सबसे आसान और सस्ता समाधान है। आप चाहें तो यह काम खुद कर सकते हैं या फिर किसी नजदीकी इलेक्ट्रिशियन की मदद ले सकते हैं।
यह डिवाइस किसी भी लोकल इलेक्ट्रिक दुकान में मिल जाएगा और चाहें तो आप इसे Amazon या Flipkart से ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।
कीमत की बात करें तो यह आपको 90 रुपये से 1000 रुपये तक की रेंज में मिल जाएगा, जो इसकी क्षमता यानी Microfarad (MFD) रेटिंग पर निर्भर करती है।
ध्यान दें: सही MFD वाला Capacitor ही खरीदें — जो आपके कूलर के मॉडल के अनुसार फिट हो।
Capacitor को नए से रिप्लेस करने के तुरंत बाद ही आपको फैन की स्पीड में फर्क नजर आने लगेगा। वो फैन जो पहले थका-थका सा घूम रहा था, अब एकदम से तेज़ी से दौड़ने लगेगा। और जब हवा की रफ्तार बढ़ेगी — तो ठंडक भी अपने आप बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: Realme GT 7 बनाम Realme GT 7T: किस रियलमी फोन को खरीदने से नहीं होगा घाटा? चेक करें दोनों की तुलना
Capacitor बदलने के साथ अगर आप अपने कूलर में दो और चीजें जोड़ लें, तो आपको AC जैसा ठंडा अहसास मिल सकता है:
इसे कूलर के पानी वाले टैंक में डाल दें। ये पानी को जल्दी ठंडा करता है और नतीजा? कूलर से निकलने वाली हवा और भी ज्यादा ठंडी होती है। ये ब्लॉक 400 रुपये से 500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाता है।
अगर आप अब भी पुराने घास वाले पैड्स इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें बदल दें। Honeycomb Pads न केवल हवा को लंबे समय तक ठंडा रखते हैं, बल्कि पानी की खपत भी कम करते हैं और कूलिंग ज्यादा देर तक बनी रहती है।
अगर आप इस तपती गर्मी में AC खरीदने का खर्च नहीं उठाना चाहते, फिर भी घर में ठंडी राहत चाहते हैं — तो यह छोटा-सा अपग्रेड आपके पुराने कूलर को सुपर कूलिंग मशीन में बदल सकता है।
सिर्फ 1000 रुपये तक के खर्च में आप फिर से वैसी ही ठंडी और तेज़ हवा महसूस कर सकते हैं, जैसी नए कूलर के वक्त होती थी।
अब जब आपके पास सॉल्यूशन है, तो बस एक छोटा-सा कदम उठाइए और अपने पुराने कूलर को नई जान दीजिए। गर्मी कितनी भी बढ़े — इस बार आपका कूलर आपका साथ नहीं छोड़ेगा।