New Year Greetings Scam
नए साल 2026 का जश्न शुरू होते ही जहां एक तरफ शुभकामनाओं और खुशियों का माहौल बन रहा है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन ठगी करने वाले भी पूरी तरह एक्टिव होते जा रहे हैं। अब स्कैम सिर्फ फर्जी कॉल या लूटने वाले मैसेज आदि तक ही सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि इतने प्रोफेशनल और साफ-सुथरे तरीके से किए जा रहे हैं कि कोई भी आसानी से झांसे में फंस सकता है। इसी बीच हैदराबाद और तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो ने लोगों को एक नए तरह के New Year Greetings Scam को लेकर अलर्ट किया है। आइए जानते है कि आखिर ये नया स्कैम क्या है जो नए साल की आड़ में आपको चूना लगा सकता है।
इस स्कैम में लोगों को पर्सनलाइज्ड न्यू ईयर कार्ड, डिजिटल गिफ्ट या एनिमेटेड शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं। ये मैसेज देखने में एकदम नॉर्मल जैसा ही लगता है। हालांकि, इस तरह के मैसेज में आपको कुछ अलग से लिखा जो मिलता है, वह है- See your greeting या Claim your gift। सबसे खतरनाक बात यह है कि कई बार ये मैसेज किसी जान-पहचान वाले कॉन्टैक्ट के नाम से आते हैं, ऐसे में इनकी पहचान करना कि यह गलत हैं कि नहीं बेहद मुश्किल हो जाता है, इसी कारण इनपर शक भी कम होता है।
जैसे ही कोई यूजर इस लिंक पर लिंक या एनिमेशन पर टैप करता है, Android फोन में एक खतरनाक APK फाइल इंस्टॉल हो जाती है। यह फाइल बैकग्राउंड में चुपचाप काम करने लगती है और यूजर को पता भी नहीं चलता कि उसका फोन हैक हो चुका है। इसके बाद फोन में मौजूद OTP, SMS, फोटो, कॉन्टैक्ट्स और बैंक से जुड़ी सभी डिटेल्स भी अब साइबर ठगों के हाथों में होती है।
अगर हैकर को फोन का कंट्रोल मिल गया, तो वह उसी फोन से आपके ऑफिस ग्रुप्स, फैमिली और दोस्तों को भी वही खतरनाक लिंक भेज सकता है। यानी एक क्लिक से पूरा नेटवर्क खतरे में आ सकता है। कई मामलों में लोगों के बैंक अकाउंट खाली होने तक की नौबत आ चुकी है।
न्यू ईयर के समय ढेरों शुभकामनाएं आती हैं, ऐसे में हर मैसेज को खोलना जरूरी नहीं है। गिफ्ट देखने के लिए लिंक खोलें या एनिमेशन पर क्लिक करें जैसे मैसेज से दूरी बनाकर रखें, चाहे वो किसी करीबी से ही क्यों न आया हो। बेहतर यही है कि सीधे रिप्लाई में शुभकामना भेज दें और लिंक को इग्नोर करें।
अगर आपने गलती से लिंक खोल लिया है, तो तुरंत मोबाइल डेटा या Wi-Fi बंद करें। इसके बाद फोन में मौजूद सभी अनजान ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल करें। जरूरत पड़े तो फोन को सेफ मोड में डालकर चेक करें और बैंक या जरूरी ऐप्स के पासवर्ड बदल दें। साथ ही, साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराना भी समझदारी होगी।
यह भी पढ़ें: आज है आधार-पैन लिंक करने का आखिरी दिन.. 4 स्टेप्स में करें लिंक, कहीं रद्द न हो जाए ये जरूरी दस्तावेज