भूल कर भी इंस्टॉल न करें ऐसे ऐप, FBI ने जारी की स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी, खाली हो जाएगा पूरा अकाउंट

Updated on 22-Jan-2025

स्मार्टफोन यूजर्स को एक बार फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. इस बार अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी FBI ने इसको लेकर चेतावनी दी है. FBI ने लोगों को खास तरह के ऐप डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है. चेतावनी में कहा गया है कि ये ऐप्स लोगों के पर्सनल जानकारी चुराकर उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए यह चेतावनी जारी की गई है. अलर्ट में बताया गया है कि ये ऐप्स दिखने में ओरिजिनल लग सकते हैं लेकिन एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद वे अपना असली रंग दिखाना शुरू कर देते हैं. डाउनलोड होने के बाद वे यूजर्स से क्रिटिकल परमिशन की रिक्वेस्ट करते हैं. इससे ऐप्स की पहुंच यूजर्स की प्राइवेट जानकारी कर हो जाती है.

कई बैंक अकाउंट्स हो चुके हैं कंप्रमाइज्ड

FBI की रिपोर्ट में बताया गया है कि अन ऐप्स के कारण कई बैंक अकाउंट को कंप्रमाइज्ड कर लिया गया है और यूजर्स को आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाया गया. हालांकि, Google और Apple ने ऐप पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए कई अपडेट जारी किए हैं. फिर भी FBI लोगों को सावधान रहने की सलाह देता है.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर

इस नए तरह के खतरे में शामिल स्कैमर्स को फैंटम हैकर्स कहा गया है. स्कैमर्स इन मैलेशियस ऐप के जरिए डिवाइस को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं. एक बार यूजर की जानकारी मिल जाने के बाद यूजर को स्कैमर्स बैंक रेप्रेजेंटेटिव बनकर कॉल करते हैं. वे दावा करते हैं कि यूजर की अकाउंट पर हैकर्स ने अटैक किया है.

ऐसे रखें अपने आप को सेफ

इससे यूजर पैनिक हो जाता है. फिर स्कैमर्स अपने जाल में फंसा कर यूजर्स से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते हैं. इसके अलावा वे टेक्निकल सपोर्ट देने के बहाने भी टारगेट यूजर्स को धोखा देते हैं. सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, WhatsApp या SMS के जरिए मिले किसी भी लिंक से ऐप डाउनलोड ना करें. इसके अलावा ईमेल या APK फाइल के तौर पर आए ऐप को भूल कर भी इंस्टॉल ना करें.

ऐप को हमेशा ऑफिशियल ऐप से इंस्टॉल करें. इन ऐप्स को थर्ड-पार्टी स्टोर से ऐप डाउनलोड करने से बचें. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रीडायरेक्ट किए गए लिंक पर क्लिक न करें. खुद का सेफ रखने के लिए किसी भी ऐप की ऑथेंटिसिटी को जरूर वेरिफाई कर लें. ऐप के रिव्यू और रेटिंग को जरूर ध्यान से देख लें.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :