Rail Tatkal Ticket को लेकर आ गया नियम! 1 जुलाई से दिखेंगे ये बदलाव, कालाबाजारी पर लगाम, IRCTC पर करें ये काम

Updated on 11-Jun-2025

New Tatkal Ticket Rules: भारतीय रेलवे से रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. लंबे सफर के लिए आप पहले से रिजर्वेशन करवा सकते हैं. हालांकि, जिनकी अचानक प्लानिंग बनती है वह तत्काल रेल टिकट एक दिन पहले बुक कर सकते हैं ताकि रिजर्व सीट मिल जाए. लेकिन, काफी समय से लोगों की शिकायत की थी तत्काल के समय साइट स्लो हो जाती है.

इसका फायदा टिकट बुकिंग करने वाले एजेंट्स भी उठाते थे. कई बार अनऑथोराइज्ड तरीके से तत्काल टिकट बुक करके लोगों को ब्लैक में बेचा जाता था. अब रेलवे ने इस पर लगाम कस दी है. भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से अपना नियम में बड़ा बदलाव कर रही है. यह बदलाव खासतौर पर तत्काल टिकट बुक करने वालों के लिए किया जा रहा है.

नए तत्काल नियम से अब केवल Aadhaar वेरिफाइड यूजर्स ही Tatkal टिकट बुक कर सकेंगे. रेल मंत्रालय ने 10 जून 2025 को सभी रेलवे जोन को इस संबंध में आदेश जारी किया है और कहा है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि Tatkal योजना का असली लाभ आम यात्रियों तक पहुंचे न कि बिचौलियों तक.

नए नियम क्या हैं?

1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर Tatkal टिकट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिनका Aadhaar पहले से IRCTC अकाउंट से लिंक और वेरिफाइड हो चुका है. इसको आप आसानी से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को प्रोफाइल सेक्शन में आधार जोड़ने का विकल्प मिलता है.

15 जुलाई 2025 से नियम में थोड़ा और बदलाव किया जा रहा है. तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान एक एडिशनल Aadhaar आधारित OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा. यानी आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और बिना इसे दर्ज किए बुकिंग आगे नहीं बढ़ेगी.

रेल मंत्रालय ने अधिकृत टिकट एजेंटों के लिए भी Tatkal Ticket Booking को लेकर कड़ा नियम लागू किया है. ToI की रिपोर्ट के अनुसार, अब एजेंट्स को तत्काल बुकिंग के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी.

Agents के लिए नियम:

  • AC क्लास के लिए: सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक एजेंट बुकिंग नहीं कर सकेंगे.
  • नॉन-AC क्लास के लिए: सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक एजेंटों पर रोक रहेगी.

क्या होगा फायदा

रेल मंत्रालय का कहना है कि यह कदम इसलिए जरूरी है ताकि आम यात्री बिना किसी दलाल या एजेंट के Tatkal टिकट आसानी से बुक कर सकें. साथ ही इससे टिकटों की कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि IRCTC और CRIS को इस बदलाव के लिए जरूरी तकनीकी अपडेट करने के निर्देश दे दिए गए हैं. सभी जोनल रेलवे डिविजनों को यह सूचना भेज दी गई है.

यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :