इन्होंने रैनकोट का आविष्कार किया था और यह अपने आप में नए ही तरह की खोज थी, इसके बाद लोगों को बारिश के दिनों में भी आवागम के काफी आसानी होती थी.
इस डूडल में आप देख सकते हैं कि Macintosh स्कॉटिश रैम शावर का आनंद ले रहा हैं, ये उस समय को दिखाता है जब ये अपने इस आविष्कार को टेस्ट कर रहे थे.
बता दें कि Macintosh ने एक ऐसे कोट का निर्माण किया था जो लिक्विड रबर की लेयर के साथ बनाया गया था. और इस रबर की कोटिंग को कपडे की दो अलग अलग लेयर के साथ जोड़ा गया था. और इसके बाद जिस नए फैब्रिक का निर्माण हुआ था वह वाटर रेसिस्टेंट होने के साथ साथ फ्लेक्सिबल और पहनने लायक भी था. इस नए कपडे को आप नार्मल कंडीशन में भी पहन सकते थे.