dot-warning-sim-block-call-scam-sim-swap-fraud-2025
भारतीय सरकार ने देशभर के मोबाइल यूजर्स को के लिए एक खतरनाक नए eSIM स्कैम की चेतावनी जारी की है। यह नया ऑनलाइन फर्जीवाड़ा (Scam) इतना नए और अनोखा है कि इसमें जालसाज बिना OTP या एटीएम डिटेल के ही आपके खाते से पैसा निकाल सकते हैं। यह सुनकर तो आपके होश ही उड़ गए होंगे, हालाँकि, इस समय इस स्कैम को देखा जाये तो यह सच ही मालूम पड़ता है। असल में, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) ने यह अलर्ट जारी किया है, इस अलर्ट में यह भी जानकारी मौजूद है कि कैसे एक नए मामले में 4 लाख रुपये की चोरी की घटना को रिकॉर्ड किया गया है।
I4C ने बताया कि यह eSIM घोटाला कैसे काम करता है, जानकारी के लिए बताते चलें कि जालसाज पहले शिकार को फोन करते हैं और एक ई-सिम एक्टिवेशन लिंक भेजते हैं। जैसे ही पीड़ित इस लिंक पर क्लिक करते हैं, वैसे ही उनका फिजिकल SIM अपने आप ई-सिम में बदल जाता है। इसके चलते असली SIM की नेटवर्क सेवा बंद हो जाती है, इसका मतलब है कि कॉल्स और SMS आना बंद हो जाते हैं। इसके बाद अब हर तरह की कम्यूनिकेशन यहाँ तक कि बैंक ट्रांजैक्शन के OTP आदि की पहुँच भी स्कैमर्स के ई-सिम तक अपने आप ही पहुंचने लगती है।
इस तरह जालसाज पीड़ित के फोन नंबर पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लेते हैं। वे बैंक ट्रांजैक्शन शुरू करते हैं और OTP उनके ई-सिम पर जाता है, जिससे आसानी से अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। ऐसा करने के दौरान जो कुछ भी हो रहा है, उसका आपको कोई अंदाजा भी नहीं लगता है, क्योंकि सभी मैसेज आदि स्कैमर्स के फोन पर ही जाने लगये हैं। किसी भी पीड़ित को इसका पता ही तक चलता है जब वह अपने अकाउंट की डिटेल्स को चेक करते हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते है कि यह स्कैम कितना खतरनाक है। आइये जानते है कि सरकार की ओर से इस स्कैम से बचने के लिए क्या तरीके सुझाए हैं।
I4C ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए ये तीन खास टिप्स दिए हैं:
सतर्क रहें: अनजान कॉलर्स या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें, किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल जरुर करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने से बचें: अपने सिम को ई-सिम में बदलने के लिए कभी भी किसी तीसरे व्यक्ति पर भरोसा न करें। हमेशा खुद, अधिकृत तरीके और विश्वसनीय चैनल से ही सिम कन्वर्जन करें।
तुरंत एक्शन लें: अगर आपके फोन में अचानक नेटवर्क गायब हो जाए, तो तुरंत अपने बैंक और मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें, और समस्या को तुरंत ही हल करने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें: बीएसएनएल के 200 रुपये से प्लान ने गाड़ दिए झंडे.. दे रहा दो गुना फायदे, डिटेल्स देख खरीदने दौड़ जायेंगे