आधी कीमत पर खरीदें ब्रांड न्यू AC, पंखे पर भी भारी छूट, बिजली सप्लाई कंपनी का बंपर ऑफर, डील देख ललचा जाएगा दिल!

Updated on 17-Jun-2025

दिल्लीवासियों के लिए गर्मी में राहत की जबरदस्त खबर आई है. राजधानी की प्रमुख बिजली वितरक कंपनियां BSES Yamuna और BSES Rajdhani ने एक नई योजना लॉन्च की है. जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने 3-स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर (AC) और फैन को बदलकर 5-स्टार रेटिंग वाले एनर्जी एफिशियंट मॉडलों पर भारी छूट पा सकते हैं. छूट भी इतनी कि फैन पर 89% तक और एसी पर 63% तक का सीधा फायदा मिल रहा है.

स्कीम का उद्देश्य

इस पहल का मकसद है कि उपभोक्ता ज्यादा ऊर्जा खपत करने वाले पुराने उपकरणों को हटाकर ऊर्जा की बचत करने वाले 5-स्टार रेटेड एसी और पंखों को अपनाएं. इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं के बिजली बिल में भारी कटौती होगी, बल्कि गर्मियों में बिजली की मांग में बढ़ोतरी से निपटने में भी मदद मिलेगी. यह योजना खास तौर पर इस समय लाई गई है जब दिल्ली की पावर डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

क्या है ऑफर?

3 स्टार वाले विंडो या स्प्लिट एसी को एक्सचेंज करने पर 63% तक की छूट दी जा रही है. जबकि पुराने पंखे के बदले 89% तक की छूट दी जा रही है. यह छूट सिर्फ 5-स्टार रेटिंग वाले मॉडल्स पर दी जा रही है. इस ऑफर के तहत ग्राहक अधिकतम 3 एसी और 3 फैन तक एक्सचेंज कर सकते हैं. यह स्कीम ‘First Come, First Served’ आधार पर उपलब्ध है.

किन ब्रांड्स के प्रोडक्ट हो सकते हैं एक्सचेंज?

  • BlueStar
  • Godrej
  • Havells (Lloyd)
  • Voltas
  • LG

इस स्कीम के तहत 1.5 टन और 2 टन के एसी मॉडल उपलब्ध हैं.

कैसे उठाएं योजना का लाभ?

इसके लिए सबसे पहले BSES की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. इसके अलावा आप नजदीकी BSES कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. डिवाइस की पुरानी रेटिंग और ब्रांड वैलिडेट करने के बाद आपको नया उत्पाद भारी छूट पर मिलेगा

दिल्ली में बिजली खपत का रिकॉर्ड टूटा

इस योजना की टाइमिंग इसलिए भी खास है क्योंकि 12 जून को दिल्ली ने इस गर्मी का सबसे ऊंचा पावर डिमांड रिकॉर्ड किया. State Load Dispatch Centre (SLDC) के मुताबिक, दोपहर 3:06 बजे 8,423 मेगावॉट (MW) की मांग दर्ज की गई, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.

इससे एक दिन पहले ही रात 10:55 बजे 8,231 मेगावॉट की डिमांड दर्ज हुई थी. इस तरह की पहलें उपभोक्ताओं को बिजली की बचत करने, बेहतर उत्पाद अपनाने और पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित करती हैं.

यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :