New Aadhaar App Launched: क्या आप भी आधार सेंटर की लंबी लाइनों और अपॉइंटमेंट के झंझट से परेशान हैं? सिर्फ एक पुराना मोबाइल नंबर बदलने के लिए घंटों बर्बाद करना किसे अच्छा लगता है? अक्सर होटल चेक-इन या सिम लेते वक्त आधार की फोटोकॉपी देते समय डर भी लगता है कि कहीं इसका गलत इस्तेमाल न हो जाए. लेकिन अब खुश हो जाइए! UIDAI ने आपकी सुनी है और एक ऐसा नया ऐप लॉन्च किया है जो आपको घर बैठे जी हाँ, अपने सोफे से हिले बिना मोबाइल नंबर अपडेट करने और सुरक्षित तरीके से आईडी दिखाने की आजादी देता है.
क्या है यह नया Aadhaar App?
UIDAI ने एक नया ऐप पेश किया है जिसका मकसद आपकी डिजिटल पहचान (Digital Identity) को सुरक्षित और आसान बनाना है. अब तक होटल या ऑफिस में वेरिफिकेशन के लिए हमें आधार की फिजिकल कॉपी देनी पड़ती थी, जिससे डेटा चोरी का खतरा रहता था. यह नया ऐप ‘Offline Verification’ की सुविधा देता है. यानी आप बिना अपना आधार नंबर बताए अपनी पहचान साबित कर सकते हैं.
सबसे बड़ी राहत यह है कि अब मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने के लिए आपको आधार सेंटर के चक्कर नहीं काटने होंगे. यह काम सीधे ऐप से हो जाएगा.
ऐप से मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
ऐप खोलें और ‘Update Aadhaar details’ सेक्शन में जाएं.
चुनें कि आपको मोबाइल नंबर अपडेट करना है या पता.
नया विवरण (Details) दर्ज करें और वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट सबमिट करें.
प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्धारित शुल्क (Minimal Fee) का भुगतान करें.
वेरिफिकेशन के बाद आपके रिकॉर्ड अपडेट हो जाएंगे.
बिना इंटरनेट के वेरिफिकेशन (Offline Mode)
यह ऐप आपको दो सुरक्षित तरीके देता है, ताकि आपको हर जगह आधार कार्ड की फोटोकॉपी न बांटनी पड़े:
Share ID: आप एक पासवर्ड से सुरक्षित फाइल बना सकते हैं जिसमें सिर्फ जरूरी जानकारी (जैसे नाम और उम्र) होगी.
QR Code स्कैन: दुकानदार या होटल वाले आपका QR कोड स्कैन करके तुरंत वेरिफिकेशन कर सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है.
परिवार के लिए एक ही ऐप
इस ऐप का एक और शानदार फीचर यह है कि आप इसमें एक साथ 5 प्रोफाइल बना सकते हैं. यानी आप अपने बच्चों या बुजुर्ग माता-पिता का आधार डेटा भी अपने ही फोन में मैनेज कर सकते हैं.
डाउनलोड कैसे करें?
Google Play Store या Apple App Store पर जाएं.
UIDAI का आधिकारिक “Aadhaar” ऐप सर्च करें और डाउनलोड करें.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.