NASA के Hubble Space Telescope ने यूनीवर्स की सबसे ब्राइट इंफ्रारेड गैलेक्सी की तस्वीरें कैद की

Updated on 09-Jun-2017
HIGHLIGHTS

ये गैलेक्सी मिल्की वे गैलेक्सी की तुलना में 10 हजार गुना ज्यादा चमकीली हैं.

कॉस्मिक मैग्निफाइंग ग्साल के जरिए NASA के  Hubble Space Telescope ने यूनीवर्स की सबसे ब्राइट इंफ्रारेड गैलेक्सी की तस्वीरें कैद की हैं. ये गैलेक्सी मिल्की वे गैलेक्सी की तुलना में 10 हजार गुना ज्यादा चमकीली हैं. 

इन तस्वीरों के जरिए साफ देखा जा सकता है कि ये गैलेक्सी एक वेब की तरह दिखती है. इस गैलेक्सी में कई पैटर्न्स जैसे रिंग्स और आर्क्स नजर आते हैं. इसके अलावा NASA का 'जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप' ब्रह्मांड के रहस्यों को सुलझाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गया है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने NASA के एन्वॉर्मेंटल टेस्ट को पास कर लिया है. यह टेस्ट NASA के Goddard Space Flight Center में किया गया था. 

NASA के मुताबिक अब इस टेलिस्कोप को जॉनसन स्पेस सेंटर भेजा जाएगा. इस स्पेस सेंटर में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का एंड-टु-एंड ऑप्टिकल टेस्ट किया जाएगा. यह टेस्ट वैक्यूम में बेहद कम तापमान पर किया जाएगा. 

ऑप्टिकल टेस्ट के बाद इस टेलीस्कोप को Northrop Grumman Aerospace Systems में भेजा जाएगा. Northrop Grumman Aerospace में इस टेलिस्कोप की फाइनल एसेंबलिंग की जाएगी.  

सोर्स

Connect On :