Flipkart ने अपनी SASA LELE सेल को दो दिन बढ़ाकर 10 मई 2025 तक बढ़ाकर ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. आपको बता दें कि यह सेल पहले 8 मई को खत्म होने वाली थी लेकिन इसका फायदा अब आज यानी 10 मई तक लिया जा सकता है. इस सेल में कई बेहतरीन डील्स दी जा रही हैं.
इस सेल के दौरान आप स्मार्टफोन्स, होम अप्लायंसेज, ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर शानदार डील्स का फायदा ले सकते हैं. सेल के दौरान Motorola Edge 50 (256GB) की कीमत में भारी कटौती हुई है. इससे बजट में प्रीमियम फोन चाहने वालों के लिए यह शानदार डील हो गई है.
फ्लिपकार्ट की SASA LELE सेल में Motorola Edge 50 (256GB) की कीमत में 33% की कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन की मूल कीमत 32,999 रुपये थी, जो अब 21,999 रुपये में उपलब्ध है. इससे ग्राहकों को 11,000 रुपये की सीधी बचत हो रही है.
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक आकर्षक एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. आपको पुराने स्मार्टफोन के बदले अधिकतम 20,050 रुपये तक की छूट मिल सकती है. अगर ग्राहक 12,000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू पा लेते हैं तो Motorola Edge 50 की प्रभावी कीमत लगभग 10,000 रुपये हो सकती है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू पुराने डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करती है.
इसके अलावा बायर्स के लिए बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. आप SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं. हालांकि, अधिकतम बैंक कार्ड डिस्काउंट लिमिट 1,500 रुपये है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है. ग्राहक नो-कॉस्ट EMI विकल्प का भी लाभ उठा सकते हैं. जिससे आसान किश्तों में पेमेंट कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सेल 1 मई 2025 से शुरू हुई थी. जिसमें फ्लिपकार्ट प्लस और VIP मेंबर्स को 12 घंटे पहले एक्सेस मिला था. इस दौरान फोन समेत दूसरे प्रोडक्ट्स को भी बंपर छूट के साथ खरीदा जा सकता है.
Motorola Edge 50 एक स्टाइलिश और मजबूत स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन इको-लेदर बैक और एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ प्रीमियम लुक देता है. IP68 रेटिंग इसे पानी और धूल से बचाती है.
इसमें 6.7-इंच P-OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 AE चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह 12GB RAM और 512GB स्टोरेज तक के विकल्पों में उपलब्ध है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी, 10MP टेलीफोटो, और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं. 32MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पूरे दिन की बैटरी लाइफ सुनिश्चित करती है.
यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!