सरकार ने एक बार फिर से एंड्रॉयड फोन यूजर्स को चेतावनी दी है. इस बार मामला है दुनिया के करोड़ों स्मार्टफोन्स, टीवी और ऑडियो डिवाइसेज में इस्तेमाल हो रहे MediaTek चिपसेट का. CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) ने 11 जून 2025 को हाई-सेवेरिटी सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में बताया गया है कि MediaTek के कई प्रोडक्ट्स में ऐसी कमजोरियां हैं जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.
CERT-In के मुताबिक, MediaTek के Bluetooth, Wi-Fi और IMS सेवाओं में हीट ओवरफ्लो, नल प्वाइंटर डेरिफेरेंस, इम्प्रॉपर ऑथोराइजेशन और अनकंट्रोल्ड recursion जैसी कई गंभीर खामियां पाई गई हैं. इन बग्स की वजह से हैकर्स किसी भी डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा वे डेटा चुरा सकते हैं या डिवाइस को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं.
यह खामी सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है, बल्कि MediaTek प्रोसेसर वाले स्मार्ट टीवी, ऑडियो डिवाइस और IoT प्रोडक्ट्स पर भी इसका असर पड़ सकता है. इस वजह से इसको लेकर आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. आपको सुरक्षित रहने के लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
MediaTek ने इन बग्स की पुष्टि कर दी है और कंपनियों को संबंधित सिक्योरिटी पैच भेजना शुरू कर दिया गया है. यूजर्स को सलाह दी गई है कि जैसे ही उनके डिवाइस में नया अपडेट आए तुरंत उसे इंस्टॉल करें.
सरकार की चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब कुछ ही दिन पहले Qualcomm चिपसेट में भी इसी तरह की खामियां सामने आई थीं. यानी लगातार बढ़ रही डिजिटल निर्भरता के साथ साइबर सुरक्षा जोखिम भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में यूजर्स को ऐसे खतरों से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
अगर आप MediaTek चिपसेट वाला कोई भी स्मार्ट डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह अलर्ट आपके लिए बेहद जरूरी है. सिर्फ एक छोटा-सा अपडेट आपको बड़े नुकसान से बचा सकता है.
यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?