Microsoft ने अपने Copilot ऐप के लिए एक धांसू अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी यह सिर्फ Windows Insiders के लिए है. लेकिन, आने वाले समय में इसको बाकी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा. AI असिस्टेंट के दो गजब के फीचर्स आपको वर्जन 1.25034.133.0 से शुरू होने वाला अपडेट के साथ मिलेगा.
इस फीचर के साथ Microsoft का Copilot Google के Chrome को कड़ी टक्कर देगा. Copilot के ये फीचर्स आपकी स्क्रीन को देखने से लेकर फाइल्स को ढूंढने तक, सब कुछ आसान बना देंगे.
Microsoft ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह अपडेट Microsoft Store के जरिए सभी Insider Channels में रोलआउट हो रहा है. लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि Copilot Vision पहले सिर्फ US के Insiders को मिलेगा. हालांकि, File Search फीचर दुनिया भर के Insiders के लिए उपलब्ध होगा.
यह रोलआउट धीरे-धीरे हो रहा है. यानी ये फीचर्स हर Insider को तुरंत नहीं मिलेगा. Microsoft Insiders के साथ मिलकर इन फीचर्स को टेस्ट कर रहा है ताकि सभी Windows यूज़र्स के लिए Copilot का एक्सपीरियंस शानदार बन सके.
Copilot Vision: आपकी स्क्रीन को देखेगा, समझेगा और गाइड करेगा Copilot Vision आपकी पूरी स्क्रीन को स्कैन कर सकता है, चाहे ब्राउजर हो या कोई ऐप. यह जो कुछ देखेगा, उसे समझकर आपको स्मार्ट सलाह देगा और बोलकर गाइड भी करेगा.
Copilot के composer में “glasses” आइकन पर क्लिक करें. जिस ब्राउजर विंडो या ऐप को शेयर करना है, उसे चुनें. Copilot से पूछें कि आपको क्या मदद चाहिए—जैसे “Photoshop में यह फीचर कैसे यूज करें?” काम खत्म हो जाए तो “Stop” या “X” आइकन दबाकर शेयरिंग बंद करें. मान लीजिए आप किसी ऐप में उलझ गए हैं—Copilot स्क्रीन देखकर स्टेप-बाय-स्टेप बोलकर रास्ता दिखाएगा. यह कंटेक्स्ट-अवेयर हेल्प का नया लेवल है.
File Search: फाइल ढूंढें, खोलें और सवाल पूछें. अब Copilot आपके डिवाइस की फाइल्स को ढूंढ सकता है, खोल सकता है, और उनके कंटेंट के बारे में जवाब दे सकता है.
सपोर्टेड फाइल टाइप्स: .docx, .xlsx, .pptx, .txt, .pdf, .json.
उदाहरण के तौर पर आपने लिखा- “मेरा रिज़्यूमे ढूंढो.”
“पिछले हफ्ते का ट्रिप प्लानिंग डॉक्यूमेंट खोलो.”
“मेरे बजट फाइल में देखो और पिछले महीने का डाइनिंग खर्च बताओ.”
कंट्रोल: Copilot Settings में Permission सेटिंग्स से तय करें कि ये क्या एक्सेस कर सकता है.
खास बात: फाइल का नाम भूल गए? कोई बात नहीं—बस डिस्क्रिप्शन दें और Copilot उसे ढूंढ लेगा.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज