AI-पावर्ड वेयरेबल मार्केट भारत में तेजी से बढ़ रहा है. इसी रफ्तार के बीच Meta अपनी Ray-Ban Smart Glasses को 21 नवंबर को Amazon India पर लॉन्च कर रहा है. समय बिल्कुल तय है क्योंकि Amazon ने बताया कि इस साल Great Indian Festival के दौरान प्रीमियम वेयरेबल सेगमेंट में लगभग 40 प्रतिशत ग्रोथ देखी गई, जबकि केवल स्मार्ट ग्लासेस की सर्च में 4.6 गुना बढ़ोतरी दर्ज हुई. यह दिखाता है कि AI-आधारित वेयरेबल्स अब निच प्रोडक्ट नहीं रह गए हैं, बल्कि मेनस्ट्रीम अपग्रेड बन रहे हैं.
Meta Ray-Ban Smart Glasses 21 नवंबर से Amazon India पर खास लॉन्च ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI के साथ मिलेंगी. Amazon ने पुष्टि की है कि यह प्रोडक्ट 20 से ज्यादा शहरों में सेम-डे डिलीवरी के साथ उपलब्ध होगा. इन शहरों में Delhi-NCR, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे शामिल हैं.
Amazon की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डायरेक्टर जेबा खान का कहना है कि मांग सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है. टियर 2 और टियर 3 शहरों के खरीदार भी हैंड्स-फ्री AI वेयरेबल्स को लेकर उतने ही उत्साहित हैं. उनका कहना है कि यूजर्स अब ऐसी डिवाइस चाहते हैं जो रियल-लाइफ यूटिलिटी दे सके, सिर्फ फिटनेस मीटर की तरह कलाई पर न टिकी रहे.
Meta Ray-Ban Smart Glasses की खासियत उनका हैंड्स-फ्री, ऑलेवज रेडी AI अनुभव है. इन चश्मों में एक 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगा है जो फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है. इसमें पांच माइक्रोफोन और ओपन-ईयर स्पीकर दिए गए हैं, जिससे कॉल, वॉयस नोट्स और ऑडियो सुनना बेहद आसान हो जाता है. इन ग्लासेस का सबसे बड़ा आकर्षण है Meta AI, जो इन्हें एक पोर्टेबल, फेस-माउंटेड AI असिस्टेंट में बदल देता है.
यह डिवाइस फोटो क्लिक कर सकती है, कॉल कर सकती है, रिमाइंडर सेट कर सकती है, जानकारी बता सकती है और अच्छी बात है कि यह सब बिना फोन को छुए किया जा सकता है. यह वही एम्बिएंट कंप्यूटिंग है जिसकी ओर वेयरेबल इंडस्ट्री लंबे समय से बढ़ रही है.
AI का यह इंटीग्रेशन ग्लासेस को रोजमर्रा की जिंदगी में मददगार बनाता है, चाहे वह यात्रा हो, काम हो या कंटेंट कैप्चर करना. Meta ने इन्हें ऐसे डिजाइन किया है कि यह सामान्य चश्मों की तरह दिखें, लेकिन अंदर पूरी तरह स्मार्ट हों.
Amazon ने बताया कि स्मार्ट ग्लासेस जैसी डिवाइसों की मांग लगातार बढ़ रही है, खासकर उन यूजर्स में जो स्क्रीनलेस और hands-free इंटरैक्शन चाहते हैं. यह ट्रेंड Meta Ray-Ban ग्लासेस के लॉन्च को सही समय पर लाता है और भारत में AI वेयरेबल मार्केट को और भी आगे बढ़ा सकता है.
| Variant | MRP | Price on Amazon |
| Ray-Ban | Meta Wayfarer (Gen 1) Large | ₹29,900 | ₹23,920 |
| Ray-Ban | Meta Skyler (Gen 1) | ₹35,700 | ₹28,560 |
| Ray-Ban | Meta Wayfarer (Gen 1) | ₹32,100 | ₹25,680 |
| Ray-Ban | Meta Skyler (Gen 1) | ₹35,700 | ₹28,560 |
| Ray-Ban | Meta Wayfarer (Gen 1) | ₹32,100 | ₹25,680 |
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा