अगर आप भी Instagram या Facebook पर हिंदी में Reels बनाते हैं तो आपके लिए एक ऐसी खबर है जो आपके वीडियो को पूरी दुनिया में पहुंचा सकती है. Meta ने अपने AI ट्रांसलेट फीचर में अब हिंदी भाषा का सपोर्ट भी जोड़ दिया है. इसका मतलब है कि अब आप अपनी हिंदी रील्स को सिर्फ एक क्लिक में अंग्रेजी, स्पेनिश और पुर्तगाली जैसी भाषाओं में ऑटो-ट्रांसलेट कर पाएंगे.
सबसे कमाल की बात यह है कि यह AI न सिर्फ आपकी आवाज और टोन की नकल करेगा, बल्कि आपके होंठों की हरकतों (lip-syncing) को भी ट्रांसलेटेड ऑडियो से मैच कर देगा. आइए जानते हैं इस गेम-चेंजिंग फीचर के बारे में सबकुछ.
Meta के अनुसार, प्लेटफॉर्म अब अंग्रेजी, हिंदी, पुर्तगाली और स्पेनिश के बीच ट्रांसलेशन का सपोर्ट करता है. यूजर्स अब आसानी से इनमें से किसी भी एक भाषा में रील बना सकते हैं और इसे अन्य तीन में से किसी एक में ट्रांसलेट कर सकते हैं.
इसका मतलब है कि अब आप जो रील्स हिंदी में बनाते हैं, उसे आप आसानी से स्पेनिश बोलने वाले बाजारों तक पहुंचा सकते हैं, जिससे आपके ऑडियंस का दायरा विश्व स्तर पर बढ़ जाएगा. यह फीचर भाषा की बाधा को तोड़कर क्रिएटर्स को ग्लोबल बनाने में मदद करेगा.
यह सिर्फ एक साधारण ट्रांसलेशन नहीं है. Meta का AI यह सुनिश्चित करता है कि ट्रांसलेशन बिल्कुल असली लगे. AI ट्रांसलेट फीचर आपके रील में बोलने वाले व्यक्ति की आवाज और टोन की नकल करता है, जिससे ट्रांसलेशन और भी प्रामाणिक लगता है.
इसके अलावा, क्रिएटर्स लिप-सिंकिंग फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं. Meta का दावा है कि यह ऑप्शन ‘क्रिएटर के मुंह की हरकतों के अनुसार ऑडियो का अनुवाद करता है, जिससे देखने का अनुभव अधिक स्वाभाविक हो जाता है.’ यानी, जब आपकी रील स्पेनिश में चलेगी, तो ऐसा लगेगा जैसे आप खुद स्पेनिश बोल रहे हैं!
अब आपके मन में सवाल होगा कि क्या अब आपको हर रील ट्रांसलेटेड वर्जन में देखनी पड़ेगी? तो इसका जवाब है, नहीं. Meta ने साफ किया है कि वह उन यूजर्स पर ट्रांसलेटेड रील्स नहीं थोपेगा जो ओरिजिनल भाषा में कंटेंट देखना चाहते हैं. आपको हमेशा ओरिजिनल भाषा में कंटेंट देखने का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही, सभी ट्रांसलेटेड रील्स पर ‘Translated with Meta AI’ का लेबल भी लगा होगा.
यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए नहीं है. इसका इस्तेमाल करने के लिए, आपका Instagram प्रोफाइल पब्लिक होना चाहिए या Facebook पर आपके 1,000 से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए. क्रिएटर को रील अपलोड करने से पहले मैन्युअल रूप से ट्रांसलेट ऑप्शन को चुनना होगा.