Maserati ने अनाउंस किया है कि कंपनी 2019 से अपनी सभी कारें इलेक्ट्रीफाई कर देगी.
Maserati ने अनाउंस किया है कि कंपनी 2019 से अपनी सभी कारें इलेक्ट्रीफाई कर देगी. कंपनी का कहना है कि अपने आने वाले दो लॉन्च के बाद कंपनी अपनी पॉवरट्रेन के इलेक्ट्रीफिकेशन पर अत्यधिक निवेश करेगी. Maserati विहिकल हाइब्रिड इलेक्ट्रीफिकेशन अलाउ करता है और उम्मीद की जा रही है की Maserati की पहली इलेक्ट्रीफाईड कार जल्दी ही बननी शुरू हो जाएगी.
Maserati की पहली इलेक्ट्रीफाईड कार 2014 की Maserati Alfieri पर बेस होगी और उम्मीद की जा रही है कि यह 2020 तक बन जाएगी. ऐसा भी माना जा रहा है कि यह नई कार एक स्पोर्ट्स कार भी हो सकती है. अभी तक, Maserati कारें कम्बसशन इंजन पर बेस रही हैं. नई Levante और GranTurismo Coupe अपडेट हुई हैं लेकिन Ghibli और Quattroporte अभी भी अपडेट नहीं हुई हैं.
कई कार निर्माताओं द्वारा इलेक्ट्रीफाईड कारें बनाने के निर्णय लिए जा चुके हैं. Volvo इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है, इसके बाद BMW ने भी इसे जल्द फॉलो किया. ऐसा नहीं है कि सभी इलेक्ट्रीफाईड कारें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी, कई कारें हाइब्रिड रहेंगी जिनमें कम्बसशन इंजन मौजूद रहेगा, और यह अच्छी ड्राइविंग के स्कोप भी बढ़ाएगा.