5000 रुपये में जहरीली हवा और स्मॉग से छुटकारा.. अभी घर ले आयें ये बेस्ट Air Purifier, बीमारी पर होने वाले खर्च से मिलेगी मुक्ति

Updated on 21-Oct-2025

सर्दियों का मौसम दिल्ली-NCR के लिए जितना खुशनुमा होता है, उतना ही ख़तरनाक भी। तापमान गिरते ही प्रदूषण का स्तर आसमान छूने लगता है, और वही हवा जो हमें ज़िंदगी देती है, अब हमारी सेहत पर भारी पड़ रही है। ऐसे में लोग घरों के अंदर की हवा को स्वच्छ रखने के लिए एयर प्यूरीफायर की ओर रुख कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि अब इसके लिए मोटा बजट खर्च करने की ज़रूरत नहीं, ₹5,000 के अंदर भी कई शानदार एयर प्यूरीफायर बाजार में उपलब्ध हैं, जो धूल-धुएं को फ़िल्टर कर सकते हैं। दिवाली के बाद तो इनकी जरूरत बेहद ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में दिवाली के बाद की जहरीली हवा से बचने के लिए आइए जानते है कि आप कौन से सस्ते एयर प्यूरीफायर घर ला सकते हैं।

क्यों ज़रूरी है घर में एयर प्यूरीफायर लगाना

  • दिल्ली-NCR जैसे इलाकों में AQI लगातार “Hazardous” श्रेणी में बना रहता है।
  • बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा-पीड़ित लोगों के लिए साफ हवा अब ‘लग्ज़री’ नहीं, ‘जरूरत’ बन गई है।
  • प्रदूषण सिर्फ बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी होता है, खासकर बंद कमरों और रसोई में।
  • ऐसे में एक कम-कीमत वाला, लेकिन असरदार एयर प्यूरीफायर अब हर घर की ज़रूरत बन गया है।

₹5,000 से कम कीमत में बेहतरीन एयर प्यूरीफायर

अगर आपका बजट 5000 रुपये के आसपास है और आप इस समय स्मॉग और जहरीली हवा से अपने आप को और अपने घरवालों को बचाना चाहते हैं तो आइए जानते है कि आप कौन से एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं।

Honeywell Air Purifier

कीमत 4,999 रुपये

  • Honeywell का यह मॉडल मल्टी-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है, जिसमें True HEPA Filter शामिल है जो 99.97% तक सूक्ष्म कणों को रोकता है।
  • Activated Carbon Pre-Filter घर की बदबू और गैसों को सोख लेता है।
  • इसमें AHAM परफॉर्मेंस सर्टिफिकेशन और ENERGY STAR एफिशिएंसी रेटिंग मिलती है।
  • साथ ही इसमें VOC सेंसर, ऑटो टाइमर, Wi-Fi/Bluetooth कनेक्टिविटी, और फिल्टर रिप्लेसमेंट इंडिकेटर जैसी स्मार्ट फीचर्स भी हैं। अगर आप एक भरोसेमंद और मॉडर्न डिजाइन वाला एयर प्यूरीफायर चाहते हैं, तो यह सबसे बेहतर ऑप्शन है।

Eureka Forbes AP 150

कीमत 4,990 रुपये

  • छोटे और थोड़े बड़े कमरों (200 sq.ft. तक) के लिए यह परफेक्ट चॉइस है।
  • इसमें Surround 360° Air Intake Technology दी गई है, जिससे हवा जल्दी साफ होती है।
  • तीन-स्टेज फिल्टर सिस्टम, Pre-Filter, Activated Carbon Filter और True H13 HEPA Filter यह सभी मिलकर 0.1 माइक्रोन तक के कणों को पकड़ लेते हैं।
  • इसका CADR (Clean Air Delivery Rate) 150 m³/hr है, जो इस प्राइस सेगमेंट में काफी अच्छा माना जाता है।

Ambrane AeroBliss Auto

कीमत 3,199 रुपये

  • अगर आप कार या छोटे कमरे के लिए प्यूरीफायर चाहते हैं, तो यह बेस्ट पोर्टेबल ऑप्शन है।
  • यह एक 2-in-1 डिवाइस है जो एयर प्यूरीफायर और अरोमा डिफ्यूज़र दोनों का काम करता है।
  • इसमें चार-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम है, जिसमें HEPA 13 Filter, Activated Carbon, और Negative Ion Technology शामिल हैं।
  • केवल 45 dB की नॉइज़ लेवल पर काम करता है और USB-powered है यानी लैपटॉप, कार या पावर बैंक से भी चला सकते हैं।

BePURE B1

कीमत 4,499 रुपये

  • यह मॉडल छोटे से थोड़े बड़े कमरे या होम-ऑफिस के लिए बढ़िया है (500 sq.ft. तक)।
  • चार-लेयर सिस्टम- Pre-Filter + True HEPA H13 + Activated Carbon इसमें मिलता है जो 99.97% धूल और प्रदूषण हटाता है।
  • CADR 180 m³/hr, टच-डिस्प्ले, i-Sense Air Quality Monitor, Remote Control, Sleep Mode, और Child Lock जैसे फीचर्स इसे स्मार्ट ऑप्शन बनाते हैं।
  • सिर्फ 40W बिजली की खपत के साथ यह एनर्जी एफिशिएंट भी है।

यह भी पढ़ें: क्या जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है Redmi Note 15? देखें स्पेक्स के साथ साथ फीचर और इंडिया लॉन्च डिटेल्स

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :