New Rule from 1 October: अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही आज, 1 अक्टूबर से, आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई बड़े नियम बदल गए हैं. UPI पेमेंट से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग और NPS में निवेश तक, इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और आदतों पर पड़ने वाला है. क्या आप जानते हैं कि अब आप UPI पर पेमेंट रिक्वेस्ट नहीं भेज पाएंगे? या ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए आधार जरूरी हो गया है? इन सभी नए नियमों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है ताकि आपको कोई परेशानी न हो. आइए, जानते हैं आज से लागू हुए बड़े बदलावों के बारे में.
आज से होने वाला सबसे बड़ा बदलाव UPI पेमेंट्स से जुड़ा है. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे सभी UPI प्लेटफॉर्म्स पर पीयर-टू-पीयर (P2P) ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ या ‘पुल ट्रांजैक्शन’ फीचर को बंद करने का निर्देश दिया है. सरल शब्दों में, अब आप किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए रिक्वेस्ट नहीं भेज पाएंगे.
क्यों किया गया यह बदलाव?: यह कदम ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है. स्कैमर्स अक्सर लोगों को फर्जी पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें यह यकीन दिलाते थे कि उनके अकाउंट में पैसे आ रहे हैं, और गलती से लोग पेमेंट कर देते थे. इस फीचर के बंद होने से ऐसे स्कैम्स पर लगाम लगेगी.
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के सब्सक्राइबर्स के लिए भी आज से एक बड़ा बदलाव लागू हुआ है. अब, गैर-सरकारी सब्सक्राइबर्स अपने पेंशन कॉर्पस का 100% तक इक्विटी-संबंधित स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. पहले यह लिमिट 75% थी. इससे सब्सक्राइबर्स को ज्यादा रिटर्न पाने का मौका मिल सकता है.
अगर आप IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो यह नियम आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आज से, रेलवे रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में, रिजर्व्ड जनरल टिकट केवल वही यूजर्स बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार-वेरिफाइड है. रेलवे ने यह कदम टिकटों की कालाबाजारी और दलालों द्वारा दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया है.
ऑनलाइन गेमिंग को लेकर भी आज से नए नियम लागू हो गए हैं. इसका उद्देश्य गेमिंग में पारदर्शिता, सुरक्षा और खिलाड़ी की सुरक्षा को बढ़ावा देना है. नए नियमों के तहत, असली पैसे वाले गेम्स के लिए 18+ की आयु सीमा और गेमिंग कंपनियों के लिए लाइसेंसिंग की जरूरतें लागू की गई हैं.
यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक