वे दिन गए जब लोगों को गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए बाहर जाना पड़ता था और कतारों में खड़ा होना पड़ता था। अब सभी इंडेन गैस उपयोगकर्ताओं के लिए पेटीएम की गैस बुकिंग सेवा के साथ गैस सिलेंडर बुक करना बहुत आसान और सुविधाजनक हो गया है। अगर आपको एलपीजी रिफिल बुक करना है, तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब आप पेटीएम पर इंडेन एलपीजी रिफिल बुक करके 900 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं।
अब अगर आप महंगे होते जा रहे घरेलू गैस प्राइस से परेशान हो गए तो आपके लिए इससे बढ़िया खबर हो ही नहीं सकती है, जरा सोचिये कि आप मात्र अपने LPG GAS Cylinder को जैसा इंडियन आयल में बताया है, अगर बुक करते हैं और आपको 900 रुपये की बचत का शानदार मौक़ा मिल रहा है। आइये जानते है कि आखिर क्या है LPG GAS Booking की यह पूरी प्रक्रिया!
इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, "पेटीएम पर अपना इंडेन एलपीजी रिफिल बुक करते समय ₹900 तक का कैशबैक प्राप्त करें। अभी बुक करें: http://bit.ly/3xooDLV। नियम और शर्तें लागू।" यहाँ आप इस ट्विट को देख सकते हैं!
https://twitter.com/IndianOilcl/status/1416691715629625351?ref_src=twsrc%5Etfw
लोगों को अब केवल पेटीएम में लॉग इन करने और इंडेन गैस बुकिंग कभी भी और कहीं से करने की आवश्यकता है, आप अपने घर से LPG Booking कर सकते हैं, आप अपने ऑफिस से भी LPG GAS Booking कर सकते हैं। आइये जानते है कि आखिर आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना है।