स्वतंत्रता दिवस के मौके पर OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar अपने दर्शकों को एक खास तोहफा देने जा रहा है. कंपनी ने घोषणा की है कि 15 अगस्त को पूरे दिन इसके कंटेंट लाइब्रेरी का एक्सेस सभी यूजर्स को फ्री मिलेगा. यह पहल ‘ऑपरेशन तिरंगा’ कैंपेन के तहत की जा रही है. इसका उद्देश्य आज़ादी का जश्न मनाने के साथ-साथ हर दर्शक को बिना किसी बाधा के मनोरंजन उपलब्ध कराना है.
JioStar की ब्रांड एंड क्रिएटिव हेड मीनाक्षी आचान ने बताया, “ऑपरेशन तिरंगा एक ऐसा अभियान है जो स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करता है और हर दर्शक के लिए एक्सेस की रुकावटें दूर करता है. इसके जरिए लोग ऐसी कहानियों को जान पाएंगे जो राष्ट्र के साहस, जज़्बे और पहचान को दर्शाती हैं.”
इस खास दिन पर JioHotstar अपने इंटरफेस को नए तरीके से पेश करेगा, जिसमें कंटेंट को भारतीय तिरंगे के तीन रंगों के आधार पर क्यूरेट किया गया है.
सैफ्रन (केसरिया) लाइन-अप में Take Off, Madras Cafe और IB71 जैसी फिल्में शामिल होंगी.
व्हाइट (सफेद) लाइन-अप में Salakaar, Neerja, Mangal Pandey: The Rising और Chandrashekar जैसी कहानियां मिलेंगी.
ग्रीन (हरा) लाइन-अप में Sarzameen, Kesari 2 और Airlift जैसी टाइटल्स होंगी.
इसके अलावा, यह कैंपेन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर झंडा शिष्टाचार (Flag Etiquette) के प्रति जागरूकता फैलाएगा. इस तरह यह पहल मनोरंजन, शिक्षा और राष्ट्रप्रेम का एक बेहतरीन संगम बनेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले Prime Video और Zee5 जैसे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म भी स्वतंत्रता दिवस के लिए अपने-अपने खास कंटेंट स्लेट की घोषणा कर चुके हैं. लेकिन, JioHotstar ने एक दिन प्लेटफॉर्म फ्री करके दर्शकों को खास तोहफा दिया है. आपको एक्सेस लेने के लिए केवल प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करना है. सब्सक्रिप्शन न होने के बाद भी आप कंटेंट को एंजॉय कर पाएंगे.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.