Jio Rs 719 Vs Rs 749 plans compared which one offers better value for Rs 30 difference
देशभर में जियो की सेवाएं ठप हो गई हैं। मंगलवार सुबह से ही कई यूजर्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेटवर्क में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे हैं। ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने दोपहर के आसपास के समय में समस्या रिपोर्ट में भारी उछाल को दर्ज किया है।
डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 17 सितंबर, 2024 को दोपहर करीब 12.40 बजे करीब 10,372 जियो यूजर्स ने नेटवर्क में गड़बड़ी की शिकायत की है। डिटेक्टर से पता चलता है कि 68 फीसदी यूजर्स ने ‘नो सिग्नल’ की शिकायत की, जबकि 18 फीसदी यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट की समस्या बताई और सिर्फ 14 फीसदी ने जियो फाइबर से जुड़ी समस्याएं के बारे में जानकारी दी है।