क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि अनजान नंबर से कॉल आती है और आप Truecaller पर चेक करते हैं कि कौन है? लेकिन कई बार Truecaller पर भी अजीब से नाम (जैसे ‘Spam’, ‘Papa’, या ‘Driver’) दिखते हैं क्योंकि वो नाम लोगों ने सेव किए होते हैं, जो असली नहीं होते हैं. अब इसका झंझट खत्म हो गया है.
अब Reliance Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियां इसका पक्का इलाज ले आई हैं. Jio ने कई राज्यों में CNAP (Caller Name Presentation) सर्विस शुरू कर दी है. अब आपके फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का वही नाम दिखेगा जो उसने सिम लेते वक्त अपने आधार कार्ड या डॉक्युमेंट्स में दिया था. साथ ही, सरकार ने ‘Silent Calls’ को लेकर भी एक बड़ी चेतावनी दी है.
रिपोर्ट के अनुसार, Jio ने भारत के कई क्षेत्रों में कॉलर नेम प्रजेंटेशन (CNAP) नाम की एक नई सेवा शुरू की है. यह फीचर आपको कॉल करने वाले व्यक्ति का असली नाम दिखाता है, जिससे अनजान नंबरों की पहचान करना बेहद आसान हो जाता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप स्कैम कॉल्स से बच सकते हैं और फोन कॉल्स अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे.
TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने तय किया है कि Jio के अलावा Airtel, BSNL और Vodafone-Idea (Vi) जैसी अन्य बड़ी कंपनियों को भी यह सर्विस देनी होगी.
CNAP (कॉलर नेम प्रेजेंटेशन) वह सर्विस है जो आपकी फोन स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम दिखाती है. यह Truecaller जैसे ऐप्स से बिल्कुल अलग है. Truecaller उस नाम को दिखाता है जो लोगों ने अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किया होता है (जो गलत भी हो सकता है).
CNAP उस आधिकारिक नाम (Official Name) का उपयोग करता है जो कॉलर ने सिम कार्ड खरीदते समय अपनी कंपनी (जैसे Jio/Airtel) को दिया था. यह जानकारी वेरीफाइड डॉक्युमेंट्स पर आधारित होती है, इसलिए इस पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है.
टेलीकॉम प्रोवाइडर्स अभी अलग-अलग स्टेज पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी कई कई राज्यों मे यह सर्विस शुरू हो गई है.
इन सबके बीच, दूरसंचार विभाग (DoT) ने लोगों को ‘Silent Calls’ (साइलेंट कॉल्स) के बारे में चेतावनी दी है. जब आप फोन उठाते हैं और दूसरी तरफ से कोई आवाज नहीं आती, तो उसे साइलेंट कॉल कहते हैं. DoT के मुताबिक, यह कोई नेटवर्क की खराबी नहीं है. यह स्कैमर्स का एक तरीका है. वे चेक करते हैं कि आपका नंबर एक्टिव है या नहीं.
एक बार जब नंबर कंफर्म हो जाता है कि “हां, यह बंदा फोन उठाता है”, तो उस नंबर को बड़े हैकिंग या फिशिंग अटैक की लिस्ट में डाल दिया जाता है. DoT ने सलाह दी है कि ऐसे नंबरों को तुरंत ब्लॉक करें और संचार साथी (Sanchar Saathi) पोर्टल पर रिपोर्ट करें.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत