खुशखबरी! ऐप स्टोर पर आ गया Bitchat, बिना इंटरनेट के करता है काम, WhatsApp का कहा जा रहा ‘बाप’

Updated on 29-Jul-2025

Twitter के सह-संस्थापक और Block के CEO Jack Dorsey ने हाल ही में एक अनोखा मैसेजिंग ऐप Bitchat लॉन्च किया है. यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा. यह अब iPhone, Mac, iPad और Apple Vision Pro जैसे Apple डिवाइस के लिए App Store पर उपलब्ध हो गया है.

आपको बता दें कि यह नया ऐप पारंपरिक मैसेजिंग ऐप्स से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें मैसेज भेजने के लिए न इंटरनेट की जरूरत है और न ही फोन नंबर या ईमेल आईडी की. Bitchat को Jack Dorsey ने “and Other Stuff” नाम के एक ओपन-सोर्स डेवलपमेंट कलेक्टिव के तहत डेवलप किया है, जिसे टेक अरबपति Dorsey खुद फाइनेंस करते हैं.

यह ऐप खासतौर पर Bluetooth मैश नेटवर्क्स, रिले, स्टोर-एंड-फॉरवार्ड मॉडल्स और एन्क्रिप्शन जैसी टेक्नोलॉजी को एक्सप्लोर करने के लिए बनाया गया है. आइए आपको इस ऐप की खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

क्या खास है Bitchat में?

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह आस-पास मौजूद लोगों से सीधे Bluetooth के जरिए कनेक्ट कर उन्हें मैसेज भेज सकता है. यूजर को इसके लिए सामने वाले का नंबर या ईमेल पता भी नहीं चाहिए. यह फीचर बड़े आयोजनों, मीटअप्स या ट्रैवल के दौरान काफी काम आ सकता है, जहां नए लोगों से कनेक्ट करना होता है लेकिन संपर्क जानकारी शेयर नहीं करनी होती है.

Bitchat यूजर्स को पूरी तरह प्राइवेट और एन्क्रिप्टेड चैटिंग का अनुभव देता है. साथ ही, इसमें Panic Mode नाम का फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से कोई भी यूजर तीन बार टैप कर अपना सारा Bitchat डेटा तुरंत डिलीट कर सकता है. यह सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है, खासकर उन जगहों पर जहां गोपनीयता और सुरक्षा खतरे में हो सकती है.

बिना इंटरनेट भी करता है काम

सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि Bitchat बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के काम करता है. इसका इस्तेमाल Bluetooth mesh टेक्नोलॉजी के जरिए किया जाता है, जो पहले भी कुछ ऐप्स में प्रयोग में लाई जा चुकी है, लेकिन इतने सुगठित तरीके से नहीं. Dorsey का यह प्रयास ऐसे समय में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है, जब कई देशों में सरकारें मोबाइल डेटा या Wi-Fi बंद कर देती हैं. ऐसे हालात में यह ऐप लोगों को एक-दूसरे से संपर्क में बने रहने में मदद कर सकता है.

Jack Dorsey का यह नया प्रोजेक्ट टेक्नोलॉजी और प्राइवेसी की दुनिया में एक अहम कदम माना जा रहा है. यह न केवल एक एडवांस्ड चैटिंग ऐप है, बल्कि यह उन लोगों के लिए भी विकल्प बन सकता है, जो बिना किसी सर्वर या सर्विस प्रोवाइडर के, पूरी तरह सुरक्षित और निजी संचार की सुविधा चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :