भूल जाओगे बड़े से बड़ा टीवी, सस्ते में घर को थिएटर बना देगा ये प्रोजेक्टर, AI फीचर्स देखकर खरीदने दौड़ जाएंगे

Updated on 19-Nov-2025

FIZIX ने भारत में अपना नया FX-PRO प्रोजेक्टर पेश किया है, जिसे कंपनी एक ऐसे प्रीमियम होम-एंटरटेनमेंट डिवाइस के रूप में पेश कर रही है जो किसी भी कमरे को आसानी से एक मिनी थिएटर में बदल सकता है। यह प्रोजेक्टर फुल HD रेज़ोल्यूशन के साथ आता है, जिसमें 8.3 मिलियन से ज्यादा पिक्सल शामिल हैं, और यही इसकी तस्वीरों को बेहद साफ, शार्प और सिनेमैटिक बनाता है। FX-PRO की 4K सपोर्ट क्षमता इसे और भी शानदार बनाती है, जिससे फिल्मों और वीडियो को देखने का अनुभव बिलकुल प्रोफेशनल ग्रेड जैसा महसूस होता है।

ब्राइट विसुअल के साथ घर बनेगा मिनी थिएटर

इस प्रोजेक्टर में 1920×1080 का नेटिव रेज़ोल्यूशन दिया गया है और 4K सपोर्ट इसे और अधिक डिटेल्ड विजुअल देने में सक्षम बनाता है। 30000:1 के हाई कंट्रास्ट रेशियो की बदौलत FX-PRO गहरे ब्लैक्स और चमकदार हाइलाइट्स के साथ एक अल्ट्रा-स्मूथ 4K डिस्प्ले प्रस्तुत करता है। AI BrightBoost स्मार्ट तकनीक और 1800 ANSI लुमेन की ब्राइटनेस इसे घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर की रोशनी में भी बेहद साफ़ डिस्प्ले देने में मदद करती है। चाहे कमरा अंधेरा हो या रोशनी से भरा हुआ, FX-PRO हर स्थिति में एक समान, बेहतरीन विजुअल देता है।

AI MemorySync तकनीकी बनाती है खास

इस प्रोडक्ट में AI MemorySync नाम की एक अनोखी स्मार्ट तकनीक दी गई है। यह फ़ीचर प्रोजेक्टर को किसी भी सतह को पहचानने, उसकी ऊँचाई-सतह के अंतर को समझने और स्वतः सेटअप होने की क्षमता देता है। इसकी मदद से यूज़र को मैन्युअल सेटिंग्स में समय नहीं लगाना पड़ता— प्रोजेक्टर खुद-ब-खुद अपनी पोज़िशन और फ्रेम को एडजस्ट कर लेता है। इसके साथ Intelligent Screen Alignment, Auto Rotation Correction, Auto Focus और Intelligent Obstacle Avoidance जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं, जो चाहे प्रोजेक्टर सीधा रखा हो, साइड में रखा हो या उल्टा—हर स्थिति में स्क्रीन को परफेक्ट तरीके से एडजस्ट करके एक सटीक फ्रेम तैयार कर देते हैं।

AI Engine से है लैस

FX-PRO के लॉन्च पर कंपनी के फाउंडर, अनसुल मीतल और नीतेश गौतम ने कहा कि यह भारतीय बाजार का पहला ऐसा प्रोजेक्टर है जो बिल्ट-इन AI इंजन के साथ आता है, जिससे स्मार्ट ऑपरेशन और लगातार स्थिर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। उनका कहना है कि FX-PRO की ऑटोमैटिक कीस्टोन करेक्शन टेक्नोलॉजी और 300-इंच तक की प्रोजेक्शन क्षमता किसी भी जगह को थिएटर में बदल सकती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह प्रोडक्ट उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो होम-एंटरटेनमेंट में उन्नत तकनीक, शानदार विजुअल और आसान उपयोग की उम्मीद रखते हैं।

दमदार हैं कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी के मामले में FX-PRO काफी बहुमुखी है। इसमें स्मार्ट Bluetooth 5.2, डुअल-बैंड Wi-Fi, दो USB पोर्ट और एक HDMI पोर्ट शामिल है, जिससे आप इसे अपने फोन, लैपटॉप, गेमिंग कंसोल या किसी भी स्ट्रीमिंग डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। प्रोजेक्टर एंड्रॉइड 9.0 OS पर चलता है और 2GB RAM तथा 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिससे Netflix, Prime Video, YouTube जैसे ऐप्स को सीधे प्रोजेक्टर पर ही चलाया जा सकता है।

क्या है कीमत, उपलब्धता की डिटेल्स

FIZIX FX-PRO प्रोजेक्टर एक साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है। Flipkart और Amazon पर इसकी कीमत ₹24,999 रखी गई है। वहीं कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट fizixpro.com से खरीदने पर ग्राहकों को ₹5,000 की विशेष छूट मिलती है, जिससे कीमत घटकर ₹19,999 रह जाती है। इतना ही नहीं, प्रीपेड ऑर्डर पर खरीदारों को 128GB की मेटैलिक OTG पेन ड्राइव भी मुफ्त मिलती है, जो डील को और भी आकर्षक बना देती है।

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vodafone Idea: कौन सी कंपनी दे रही सस्ता और सबसे धाकड़ प्लान, चौंकाने वाला है ये रिचार्ज

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :