is Tik Tok Coming Back to india here is all you need to know
क्या एक बार फिर से भारत के बाजार में TikTok की वापसी होने वाली है? हालाँकि, अभी के लिए इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी या पुष्टि सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ कुछ ऐसे साइन नजर आ रहे हैं, जो इस ओर इशारा करते हैं कि भारत में एक बार फिर से TikTok अपने कदम रख सकता है। इसका मतलब है कि इस शोर्ट वीडियो ऐप प्लेटफार्म के फैन्स इस खबर को सुनकर बेहद रोमांच से भर चुके हैं। जानकारी के लिए बता देते है कि TikTok को 2020 में बैन कर दिया गया था। हालाँकि, अब इसकी वेबसाइट कुछ यूजर्स की और से एक्सेस की जा सकती है। इसका मतलब है कि ऐसा माना जा सकता है कि भारत में TikTok को एक बार फिर से लाया जा सकता है?
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि Narendra Modi सरकार की और से भारत में 2020 में 58 अन्य चीनी ऐप्स के साथ TikTok पर भी बैन लगा दिया गया था। सरकार ने इन ऐप्स को Data Privacy और National Security में सेंध लगाने के शक में बैन किया था। इस समय इस ऐप के भारत में लगभग लगभग 200 मिलियन यूजर्स थे।
अभी हाल ही में हमने TikTok की आधिकारिक वेबसाइट को ऐसे ही रेंडम तौर पर जांचा तो पाया कि यह वेबसाइट दोनों ही यानि मोबाइल और लैपटॉप पर एक्सेस की जा सकती है। हालाँकि, X Platform पर कुछ यूजर्स का ऐसा भी कहना है कि वह अभी भी इस वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इसका मतलब है कि अभी के लिए यह वेबसाइट सभी के लिए ओपन नहीं है। हालाँकि, हमारी तरह कुछ यूजर्स इस वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि अभी के लिए एक्सेस लिमिटेड है या वेबसाइट टेस्टिंग फेस में है?
हालाँकि, एक ओर जहां वेबसाइट को एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन TikTok App की बात करें तो यह अभी भी Apple App Store और Google Play Store पर उपलब्ध नहीं हुआ है। ऐसे में वेबसाइट पर लाइव हो जाना काफी दिलचस्प लग रहा है। हालाँकि, इसका यह भी मलतब न निकाला जाए कि वाकई TikTok भारत में वापसी करने वाला है।
जहां एक ओर वेबसाइट लाइव हो रही है, इसी से अब इन्टरनेट पर एक नए तरह का भौकाल भी शुरू हो गया है। हालाँकि, तो ऐप की और से और न ही भारत सरकार की ओर से TikTok की वापसी को लेकर कोई जानकारी दी गई है। अभी तक बैन हटने को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है। इसके साथ साथ बिना रेगुलेटरी क्लीयरेंस के TikTok भारत में किसी भी प्रकार से वापसी की सोच भी नहीं सकता है।
अगर आप TikTok के फैन हैं तो अभी आपको केवल इंतज़ार ही करना चाहिए, हो सकता है कि इसे लेकर कोई निर्णय लिया जाये, लेकिन अभी के लिए इसके कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।