अब IRCTC से मिलेगा कन्फर्म तत्काल टिकट! भारतीय रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, फौरन कर लें ये काम

Updated on 05-Jun-2025
HIGHLIGHTS

IRCTC लोगों को ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देता है

IRCTC पर तत्काल टिकट बुकिंग करने में आती है दिक्कत

IRCTC के नए नियम से लिंक करना होगा आधार नंबर

ब्लैक मार्केटिंग वालों पर लगेगी लगाम

IRCTC लोगों को ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देता है. इससे आप तत्काल ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं. हालांकि, कई बार तत्काल टिकिट बुकिंग के समय साइट क्रैश हो जाती है. जिससे लोगों को काफी निराशा होती है. अब सरकार ने इससे निपटने के लिए एक जरूरी कदम उठाया है.

भारतीय रेलवे ने IRCTC के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने की योजना बनाई है. रेलवे मिनिस्ट्री ने सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को आधार के जरिए यात्रियों, टिकट चेकिंग स्टाफ और मेंबर्स की पहचान वेरिफाई करने का अधिकार दिया है.

बड़ा बदलाव यह है कि ऑनलाइन तत्काल टिकट सिर्फ आधार-वेरिफाइड अकाउंट्स से बुक होंगे. इसके अलावा आधार-बेस्ड OTP ऑथेंटिकेशन भी जरूरी होगा. काउंटर पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी आधार वेरिफिकेशन लागू हो सकता है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट किया, “भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार ऑथेंटिकेशन शुरू करेगा. इससे जरूरतमंद यूजर्स को कन्फर्म टिकट मिलेंगे.”

वर्तमान में IRCTC थर्ड-पार्टी सिस्टम के जरिए आधार वेरिफिकेशन करता है, लेकिन नई व्यवस्था से CRIS डायरेक्ट और तेज ऑथेंटिकेशन करेगा. रेलवे ऑफिशियल्स के मुताबिक, टिकट चेकिंग स्टाफ और क्रू मेंबर्स की पहचान भी आधार से वेरिफाई होगी, जिससे ऑपरेशन्स स्मूद होंगे.

IRCTC की वेबसाइट पर 13 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं, लेकिन सिर्फ 1.2 करोड़ (लगभग 10%) अकाउंट्स आधार-वेरिफाइड हैं. रेलवे ने फैसला किया है कि बिना आधार वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स की स्पेशल चेकिंग होगी और संदिग्ध अकाउंट्स बंद किए जाएंगे. आधार-लिंक्ड अकाउंट्स को तत्काल बुकिंग के पहले 10 मिनट में प्रायोरिटी मिलेगी और इस दौरान ऑथराइज्ड IRCTC एजेंट्स को भी टिकट बुकिंग की परमिशन नहीं होगी.

आधार वेरिफिकेशन की जरूरत क्यों?

तत्काल टिकट बुकिंग में बॉट्स, फर्जी अकाउंट्स, और टिकट माफियाओं की वजह से जेन्युइन ट्रैवलर्स को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाते हैं. जनवरी से मई 2025 तक IRCTC ने 2.9 लाख संदिग्ध PNRs डिटेक्ट किए, जो तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के 5 मिनट के अंदर जनरेट हुए. ये फर्जी अकाउंट्स डिस्पोज़ेबल ईमेल्स से बनाए गए थे. जिनसे एजेंट्स टिकट बुक करके ऊंचे दामों पर बेचते थे. IRCTC ने पिछले एक साल में 3.5 करोड़ फर्जी यूजर के IDs ब्लॉक किए हैं.

IRCTC पर आधार कैसे लिंक करें?

सबसे पहले IRCTC वेबसाइट/ऐप पर लॉग इन करें. फिर “Link Aadhaar” ऑप्शन चुनें. इसके बाद आधार नंबर डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP से वेरिफाई करें. बुकिंग के दौरान कम से कम एक पैसेंजर का आधार वेरिफाइड होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :