इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा. यह जानकारी सोमवार शाम अबू धाबी में फ्रेंचाइजी प्रतिनिधियों और IPL अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग के बाद सामने आई है. Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, सीजन 19 की टाइमलाइन तय होने से टीमों को अपनी रणनीति बनाने में स्पष्टता मिली है, हालांकि पहले मैच के वेन्यू को लेकर अभी भी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है.
IPL के इन तय कार्यक्रमों की ऑफिशियल जानकारी IPL के CEO हेमंग अमीन ने नीलामी से पहले एक ब्रीफिंग के दौरान दी. परंपरा के मुताबिक, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन टीम के घरेलू मैदान पर आयोजित किया जाता है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिताब जीतने के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में उद्घाटन मैच होने की संभावना बनती है.
IPL 2026 के कार्यक्रम के साथ-साथ नीलामी को लेकर भी हलचल तेज हो गई है. यह नीलामी आज, मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित की जा रही है. लगातार तीसरी बार IPL की नीलामी भारत से बाहर हो रही है, इससे पहले यह आयोजन दुबई और जेद्दा में हो चुका है. नीलामी से एक दिन पहले BCCI ने खिलाड़ियों की लिस्ट में 19 नए नाम जोड़े हैं, जिनमें बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ईथन बॉश शामिल हैं.
IPL 2026 के खिताब की दौड़ में उतरने के लिए सभी दस फ्रेंचाइजी मजबूत टीम बनाने की कोशिश में होंगी. इस नीलामी में कुल 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिज़र्व्ड हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा 13 खाली स्लॉट हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10 स्थान उपलब्ध हैं. शुरुआती लिस्ट में शामिल 1,355 खिलाड़ियों में से 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें 244 भारतीय और 115 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें 40 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी गई है.
नीलामी में सबसे ज्यादा नजरें बड़े नामों पर टिकी रहेंगी, जिनमें कैमरून ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन और रवि बिश्नोई शामिल हैं. खास तौर पर कैमरून ग्रीन को लेकर जोरदार बोली लगने की उम्मीद है, क्योंकि सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर्स की मांग ज्यादा और उपलब्धता कम है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रीन पर बोली 25 करोड़ रुपये से भी ऊपर जा सकती है. IPL 2026 का शेड्यूल तय हो जाने के बाद अब फ्रेंचाइजियों को उम्मीद है कि वेन्यू से जुड़ी जानकारियां भी सीजन शुरू होने से पहले पूरी तरह सामने आ जाएंगी.
फिलहाल IPL 2026 की नीलामी जारी है, जिसे JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है.
IPL 2026 शुरू होने पर दर्शक इसे घर बैठे फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए पहले उन्हें एक ऐसे Jio प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा जो फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है. रिचार्ज करने के बाद इसका सब्सक्रिप्शन अपने आप एक्टिवेट हो जाता है. बस JioHotstar ऐप डाउनलोड करें, अपने जियो नंबर से लॉग इन करें, और फिर आप कहीं से भी IPL 2026 लाइव देख सकते हैं.
आपको बता दें कि JioHotstar के साथ आने वाला सबसे किफायती प्लान 299 रुपये का है, जिसमें यूज़र्स को 28 दिनों के लिए 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कालिंग, रोजाना 100 एसएमएस और 90 दिनों के लिए फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस तरह आप एक ही रिचार्ज में पूरा IPL 2026 देख पाएंगे, जिसके साथ-साथ आपको अन्य फायदे भी मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 8 एपिसोड वाली हॉरर सीरीज, डर और सस्पेंस ऐसा कि हलक में अटक जाएगी सांस, रेटिंग 8.8