iPhone 15 पर आ गया साल का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, Amazon पर लाइव हो गई सेल, 50 हजार से भी कम में उपलब्ध!

Updated on 01-May-2025

iPhone 15 Sale: समर सेल Amazon पर शुरू हो गई है. इन सेल्स में आपको ढेर सारे ब्रांड्स के smartphones पर ज़बरदस्त डील्स और डिस्काउंट्स मिलेंगे. इनमें सबसे कूल डील है iPhone 15 पर. Apple फैन्स के लिए यह काफी खास है. iPhone 15 पसंद करने वालों के लिए अभी इसे सस्ते में लेने का बढ़िया मौका है.

आपको बता दें कि कंपनी ने साल 2023 में iPhone 15 को लॉन्च किया था. अब ऐमेजॉन पर इसको भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल लाइव हो गई है. हालांकि, सभी के लिए इसे दोपहर 12 बजे से लाइव कर दिया जाएगा. अगर आपका भी मन सस्ते में नया iPhone खरीदने का है तो इस डील का फायदा आप उठा सकते हैं.

iPhone 15: पुराना मगर धमाकेदार

आपको बता दें कि Apple ने iPhone 15 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था. iPhone 16 की रिलीज के बाद इसकी कीमत 69,900 रुपये हो गई. भले ही यह फोन अब 15 महीने पुराना है, फिर भी ये कई वजहों से सॉलिड चॉइस बना हुआ है.

इस फोन को अभी सस्ते में खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.

सबसे पहले इसका 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें Dynamic Island फीचर है, जो iPhone 14 Pro मॉडल्स में पहली बार आया था. Dynamic Island म्यूजिक, नेविगेशन,और सिस्टम अलर्ट्स के लिए मल्टीटास्किंग को सुपर कूल बनाता है.

iPhone 15 को पावर देता है Apple का A16 Bionic चिपसेट, जो iPhone 14 Pro में भी था, साथ में 6GB RAM. भले ही Apple ने iPhone 16 में A18 चिप लॉन्च किया हो, A16 Bionic अभी भी ज्यादातर यूजर्स के लिए पावरफुल है. यह चिप किसी भी Android फोन के चिपसेट से तेज है. डेली टास्क्स, मल्टीटास्किंग, और हैवी ऐप्स या गेम्स को यह आसानी से हैंडल करता है.

कैमरा सुपरस्टार

कैमरा डिपार्टमेंट में iPhone 15 चमकता है. इसका डुअल-कैमरा सेटअप 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है. इंडोर हो या आउटडोर, यह कैमरा शानदार फोटो देता है. इस प्राइस रेंज में कई कॉम्पिटिटर्स को ये पीछे छोड़ देता है. 12-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फीज़ को क्रिस्प और वाइब्रेंट बनाता है. खास बात ये कि iPhone 16e में सिर्फ सिंगल रियर कैमरा है, जिसके मुकाबले iPhone 15 का कैमरा सिस्टम ज़्यादा वर्सटाइल है.

इसके अलावा, iPhone 15 में MagSafe सपोर्ट, IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस और Apple का स्मूथ iOS एक्सपीरियंस मिलता है. Apple कम से कम पांच साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करता है. भले ही ये पुराना मॉडल हो, ये अभी भी ढेर सारे कंपीटिटर्स को टक्कर देता है.

iPhone 15 को आप सेल के दौरान केवल 56,749 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके साथ एक्सचेंज ऑफर लगाने पर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है. यानी इस कीमत पर यह पैसा वसूल फोन है. इस फोन को अभी सस्ते में खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :