Instagram Tips
अगर आप भी अपनी रील (Reel) या पोस्ट को वायरल करने के लिए कैप्शन में #viral #trending #explore जैसे 20-30 हैशटैग्स की पूरी दुकान सजा देते हैं, तो आपको ये बंद कर देना चाहिए.
Instagram ने एक ऐसा नियम लागू कर दिया है जो कई क्रिएटर्स के लिए बड़ा झटका हो सकता है. अब आप अपनी पोस्ट में 30 हैशटैग्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. कंपनी ने इसे सीमित कर दिया है. Meta का कहना है कि ‘ज्यादा’ का मतलब ‘बेहतर’ नहीं होता. अगर आप चाहते हैं कि आपकी रील सही लोगों तक पहुंचे, तो आपको अपनी आदत बदलनी होगी.
2011 में शुरू हुए हैशटैग्स हमेशा से कंटेंट को सर्च में लाने का जरिया रहे हैं. अब तक यूजर्स एक पोस्ट में 30 हैशटैग तक लगा सकते थे. अब Instagram ने घोषणा की है कि वह एक रील या पोस्ट में अधिकतम 5 हैशटैग तक लगाने की ही अनुमति देगा. इस कदम का मकसद इस फीचर के दुरुपयोग को रोकना है. लोग बिना मतलब के ढेर सारे टैग्स लगा देते थे, जिसे अब रोका जाएगा.
कंपनी ने अपने ‘Creators’ अकाउंट के जरिए इन चीजों को लेकर साफ किया है. कंपनी ने कहा कि “हम पाते हैं कि बहुत सारे सामान्य (Generic) हैशटैग के बजाय कम (5 तक) और अधिक लक्षित (Targeted) हैशटैग का उपयोग करने से आपके कंटेंट की परफॉर्मेंस और लोगों का अनुभव दोनों बेहतर होता है.”
Instagram चाहता है कि क्रिएटर्स सोच-समझकर (Intentional) हैशटैग चुनें. अगर आप एक ब्यूटी क्रिएटर हैं, तो आपको मेकअप या स्किनकेयर से जुड़े हैशटैग्स (जैसे #SkincareTips) का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि ब्यूटी कंटेंट में रुचि रखने वाले लोग ही आपको देख सकें.
कंपनी ने एक बहुत बड़ी गलतफहमी दूर की है. अक्सर लोग #reels, #explore या #fyp जैसे कॉमन टैग्स लगाते हैं. Instagram का कहना है कि ऐसे जेनेरिक हैशटैग्स वास्तव में कंटेंट को ‘एक्सप्लोर फीड’ में लाने में मदद नहीं करते. उल्टा, इनसे आपके कंटेंट की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है क्योंकि एल्गोरिदम कंफ्यूज हो जाता है कि यह वीडियो किस बारे में है.
यह बदलाव इस महीने की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि Instagram 3 हैशटैग की लिमिट टेस्ट कर रहा है, लेकिन अब 5 पर मुहर लगी है.
Instagram के प्रमुख Adam Mosseri पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि हैशटैग अब वो ‘जादू की छड़ी’ नहीं रहे. उन्होंने साफ किया कि हैशटैग अब Instagram पर रीच (Reach) या विजिबिलिटी बढ़ाने के पीछे का मुख्य कारण नहीं हैं. इसलिए 30 टैग्स लगाने में समय बर्बाद न करें.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत