Android फोन की बैटरी जल्दी हो रही खत्म? ये पॉपुलर ऐप है जिम्मेदार, गूगल ने किया कन्फर्म, करोड़ों लोग करते हैं इस्तेमाल

Updated on 29-May-2025
HIGHLIGHTS

बैटरी ड्रेन का जिम्मेदार एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप हो सकता है

इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग करते हैं

मेटा का यह ऐप अब रील की वजह से काफी पॉपुलर हो रहा है

आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने का विलेन Instagram हो सकता है

Google ने “Battery drain on Android devices” नाम से एक एडवाइजरी पोस्ट की

अगर आपके Android फोन की बैटरी जरूरत से ज्यादा तेजी से खत्म हो रही है तो इसका जिम्मेदार एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप हो सकता है. इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों लोग करते हैं. मेटा का यह ऐप अब रील की वजह से काफी पॉपुलर हो रहा है. अगर आपने अभी तक गेस नहीं किया है तो बता दें कि हम Instagram की बात कर रहे हैं.

यानी आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने का विलेन Instagram हो सकता है. Google ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि Instagram ऐप Android डिवाइस पर बैटरी ड्रेन की प्रॉब्लम कर रहा है. कुछ ऐसा जो कई यूजर्स पहले ही नोटिस कर चुके हैं.

Instagram की बैटरी ड्रेन प्रॉब्लम

Reddit जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने शिकायत की है कि Instagram कम समय में ज्यादा बैटरी खा रहा है. कुछ यूजर्स ने पुराने Instagram वर्जन पर वापस जाने की कोशिश की, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. उल्टा, कई बार फोन ओवरहीट होने लगा. कुछ ने Instagram Lite यूज किया और उनके फोन की बैटरी लाइफ काफी बेहतर हो गई. इससे साफ हो गया कि मेन Instagram ऐप में दिक्कत है.

Google का सॉल्यूशन

यूजर्स की बढ़ती शिकायतों के बाद, Google ने “Battery drain on Android devices” नाम से एक एडवाइजरी पोस्ट की. इसमें कन्फर्म किया गया कि Instagram अब एक अपडेट रोलआउट कर रहा है. जो इस प्रॉब्लम को ठीक करेगा. Google के मुताबिक, “आज से Instagram एक अपडेटेड ऐप रोलआउट कर रहा है, जो Android डिवाइस पर बैटरी ड्रेन इश्यू को फिक्स करेगा. कृपया सुनिश्चित करें कि आपके पास Instagram ऐप का लेटेस्ट वर्जन (build 382.0.0.49.84) है.”

क्या करें?

अगर आपके फोन की भी बैटरी जल्दी ड्रेन हो रही है या फोन को दिनभर चलने में परेशानी आ रही है तो तुरंत Play Store पर जाएं और Instagram को अपडेट करें. नए वर्जन के बाद आपकी बैटरी लाइफ नॉर्मल हो जानी चाहिए.

अगर आपको Instagram का नया अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर नहीं दिख रहा है तो आपको कुछ समय इंतजार करना होगा. इसका अपडेटेड वर्जन जारी हो चुका है लेकिन सभी यूजर्स तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है. इसके अलावा आप Instagram का लाइट वर्जन भी तब तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते से UPI का बदल रहा नियम, Google Pay, Paytm से लेकर PhonePe तक में बदलाव, समझ लें पूरी बात

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :