ट्रेन टिकट बुक करने वालों के लिए आया तगड़ा फीचर, ये ऐप बताएगा कब तक भर जाएगी सीट, ले पाएंगे कन्फर्म रिजर्वेशन!

Updated on 03-Jun-2025
HIGHLIGHTS

ट्रेन टिकट बुकिंग में आती है कई लोगों को दिक्कत

एक फीचर से पता चलेगा कब सीट होगी फुल

MakeMyTrip ने लॉन्च किया है दमदार फीचर

यूजर्स ऐप या वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं फीचर

भारत में ट्रेन से हर दिन करोड़ों लोग ट्रैवल करते हैं. हालांकि, कई लोगों को शिकायत रहती है कि उन्हें कन्फर्म सीट नहीं मिली. इसका सॉल्यूशन MakeMyTrip लेकर आया है. कंपनी ने Seat Availability Forecast नाम का एक धांसू फीचर लॉन्च किया है. यह ट्रेन टिकट बुक करने वालों को बताएगा कि चुनी हुई ट्रेन की सीट्स कब तक फुल हो सकती हैं.

गुरुग्राम की इस कंपनी ने खुलासा किया कि उनके 40% यूजर्स ट्रेन टिकट बुक करने में कई सेशन्स लेते हैं. प्लान फाइनल करने में कई बार काफी दिन लग जाते हैं . इनमें से 70% यूजर्स को वेटलिस्टेड टिकट्स मिलते हैं, क्योंकि तब तक कन्फर्म सीट्स खत्म हो चुकी होती हैं. ऐसे में यह फीचर उनके काम आएगा.

क्या है Seat Availability Forecast?

MakeMyTrip ने बताया कि भारत में रिज़र्व्ड ट्रेन टिकट्स 60 दिन पहले बुक किए जा सकते हैं. लेकिन ज्यादातर ट्रैवलर्स अपने प्लान्स ट्रैवल डेट के करीब फाइनल करते हैं. डिमांड पैटर्न्स हर हफ्ते बदलते हैं. मिसाल के लिए अप्रैल में हाई-स्पीड ट्रेनें औसतन 13 दिन पहले फुल हो रही थीं.

लेकिन मई में डिमांड बढ़ने से ये 20 दिन पहले बुक हो गईं. इस अनिश्चितता की वजह से ट्रैवलर्स को प्लानिंग में दिक्कत होती है. Seat Availability Forecast इस प्रॉब्लम को सॉल्व करता है. यह फीचर अब MakeMyTrip ऐप और वेबसाइट पर लाइव है, और ट्रेन बुकिंग प्रोसेस में सीधे इंटीग्रेटेड है.

कैसे काम करता है यह फीचर?

MakeMyTrip के को-फाउंडर और ग्रुप CEO राजेश मागो ने कहा कि कंपनी इंडियन रेल पैसेंजर्स की जरूरतों को समझने और पूरा करने के लिए कमिटेड है. उन्होंने बताया कि Seat Availability Forecast डेटा साइंस पर बेस्ड है, जो सीमलेसली काम करता है. यह लाखों यूजर्स की प्लानिंग प्रॉब्लम को सॉल्व करता है. यह फीचर हिस्टोरिकल बुकिंग डेटा और रियल-टाइम डिमांड को एनालाइज करके प्रेडिक्ट करता है कि आपकी चुनी ट्रेन की सीट्स कब तक उपलब्ध रहेंगी.

Sold-out Alerts

MakeMyTrip ने Sold-out Alerts फीचर भी लॉन्च किया है. अगर आप अभी टिकट बुक करने को तैयार नहीं हैं तो ये फीचर आपको नोटिफाई करेगा जब आपकी चुनी ट्रेन की सीट्स कम होने लगें. इससे आप आखिरी मौके पर कन्फर्म टिकट्स बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :