भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए Google से ‘Ablo’ नाम के सोशल ऐप को Play Store से हटाने का निर्देश दिया है। सरकार की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि, सरकार ने ऐसा पाया है कि इस एप में भारत के भौगोलिक सीमाओं को गलत प्रस्तुत किया गया है, सरकार का ऐसा भी मानना है कि यह राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरे की बात है।
‘Ablo’ को लेकर आपको जानकारी दे देते है कि यह एक वीडियो चैटिंग ऐप है, जो यूजर्स को विभिन्न देशों के लोगों से जुड़ने का मौका देता है। हालांकि, इस ऐप में भारत का मैप गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया था, जिसमें जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और लक्षद्वीप जैसे इलाकों को भारत के बाहर दिखाया गया है। हालांकि, यह सभी भारत का अभिन्न हिस्सा हैं। इसी कारण Ablo में भारत के मैप की गलती प्रस्तुति से भारतीय कानूनों का उल्लंघन हो रहा है, इसके अलावा की राष्ट्रीय सुरक्षा को भी बड़ा खतरा पैदा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Airtel ने कर दिया ऐलान; नए फीचर्स के साथ SPAM CALL और SMS की हो जाएगी छुट्टी, ऐसे आएगा काम
भारत सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेने के साथ साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और भारत सर्वेक्षण (SoI) के माध्यम से Google को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया कि ‘Ablo’ ऐप में भारत का मैप गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरे की बात है। इसके परिणामस्वरूप, ऐप को Play Store से हटाने का निर्देश दिया गया है।
इस कार्रवाई के तहत, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79(3)(b) का हवाला दिया गया है, जो यह निर्देश देता है कि भारतीय कानूनों का उल्लंघन करने वाले सभी कॉन्टेन्ट को जल्दी से हटाया जाए तो उसे सभी के लिए डीऐक्टिवेट भी तुरंत प्रभाव से किया जाए, ताकि इस कॉन्टेन्ट या सामग्री को कोई भी एक्सेस न कर सके। साथ ही, 1990 के आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत, गलत मैप दिखाने को दंडनीय अपराध के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें छह महीने तक की सजा, जुर्माना, या दोनों भी हो सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए यह बता देते है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब सरकार ने इस तरह की कोई कार्रवाई की है, असल में इसके पहले भी सरकार की ओर से गलत मैप की प्रस्तुति को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। इससे पहले, ‘Maps.me’ और ‘World Map Quiz’ जैसे ऐप्स को भी इसी कारण से Play Store से हटाया गया था। सरकार का यह स्पष्ट मैसेज है कि भारत के मैप की गलत प्रस्तुति को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर ऐसा उल्लंघन होता है तो सरकार इसे लेकर इसी तरह के सख्त/कड़ी कदम उठा चुकी है और आगे भी उठाती रहने वाली है।
भारत सरकार की इस बड़ी और सख्त कार्रवाई से यह पता चलता है कि सरकार किसी भी प्रकार से देश के मैप की गलत प्रस्तुति को बर्दाश्त नहीं करने वाली है। इसके अलावा यह भी सामने आता है कि यह बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण है कि भारत के मैप को सही प्रकार से प्रस्तुत किया जाए। जो कदम सरकार की ओर से उठाया गया है, वह देश की राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है, इसके अलावा इस बात को सभी ऐप डेवलपर्स को समझना चाहिए कि भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: धम्म से गिरा Samsung के 200MP कैमरा वाले फोन का दाम, ऑनलाइन मिल रहा सस्ते प्राइस में, खरीदने वाले टूट पड़े