Watch: दुनिया में पहली बार रोबोट के बीच बॉक्सिंग मैच, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो देखकर लोग रह गए हैरान!

Updated on 28-May-2025

चीन के हांगझोउ में चाइना मीडिया ग्रुप वर्ल्ड रोबोट कंपीटिशन में Unitree Robotics के ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने दुनिया का पहला किकबॉक्सिंग मुकाबला लड़ा. जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, चार Unitree G1 रोबोट्स (1.32 मीटर लंबे और 35 किलोग्राम वजनी) ने प्रदर्शनी और प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में अपनी चपलता और युद्ध कौशल दिखाया. इन रोबोट्स ने पंच, साइडकिक्स, और एरियल स्पिन किक्स जैसे मूव्स के साथ प्रभावशाली सटीकता का प्रदर्शन किया.

मैच की खास बातें

Unitree G1 रोबोट्स, जिन्हें ऑपरेटर्स ने रिमोट और वॉयस कमांड्स से नियंत्रित किया, दो सेशन में लड़े. पहले सेशन में रोबोट्स ने स्ट्रेट पंच, हुक पंच और किप-अप जैसे मूव्स दिखाए. जबकि दूसरे सेशन में तीन राउंड के दो-दो मिनट के मुकाबले हुए. हेड या बॉडी पर पंच से 1 पॉइंट और किक से 3 पॉइंट मिले, जबकि गिरने पर 5 पॉइंट कटे.

देखें वीडियो

Global Times के अनुसार, AI Strategist नाम के रोबोट ने Energy Guardian को हराकर खिताब जीता. CCTV ने इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की, जिसमें AR और VR का इस्तेमाल हुआ.

AI और रोबोटिक्स में डेवलपमेंट

Unitree Robotics ने LAFAN1 मोशन कैप्चर तकनीक से रोबोट्स को प्रोफेशनल किकबॉक्सर्स के मूव्स सिखाए. Zhejiang University के शोधकर्ता Li Gaofeng ने National Business Daily को बताया कि पिछले 6-12 महीनों में चीन की ह्यूमनॉइड तकनीक में जबरदस्त उछाल आया है.

यह इवेंट न केवल एंटरटेनमेंट था, बल्कि रोबोट्स की AI डिसीजन-मेकिंग, मोशन कंट्रोल, और बैटरी एंड्योरेंस को टेस्ट करने का मंच भी था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह “चीन के रोबोटिक्स सेक्टर के लिए टैलेंट पाइपलाइन” बनाएगा.

आपको बता दें कि Unitree Robotics पहले भी चर्चा में रहा है. फरवरी 2025 में Tianjin Spring Festival Gala में एक G1 रोबोट भीड़ पर झपटा, और हाल ही में एक H1 रोबोट ने फैक्ट्री टेस्ट में इंजीनियर्स पर हमला किया. Tesla की टेक्सास फैक्ट्री में भी ऐसा हादसा हुआ था. ये घटनाएं सॉफ्टवेयर मालफंक्शन की वजह से हुईं, जो AI सेफ्टी और क्वालिटी कंट्रोल की जरूरत को रेखांकित करती हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया कि “यह थोड़ा बेकार है. एक ही मॉडल के रोबोट्स लड़े, तो कुछ नया नहीं दिखा. ये पूरी तरह रिमोट-कंट्रोल्ड हैं, ऑटोनॉमस नहीं.” South China Morning Post ने भी माना कि G1 की रिएक्शन स्पीड और सटीकता इंसानों से कम है. फिर भी, EngineAI दिसंबर 2025 में शेन्ज़ेन में बड़ा कॉम्बैट इवेंट प्लान कर रहा है.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :