अगर फोन की बैटरी कर रही है परेशान तो हमारे पास है इसका सलूशन
फोन की बैटरी बढ़ाने के कुछ आसान उपाए हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपने फोन की बैटरी पॉवर को बढ़ा सकते हैं
आइये जानते हैं फोन की बैटरी पॉवर बढ़ाने के कौन से उपाए हैं सबसे ज्यादा कारगर
अक्सर मोबाइल फोन की बैटरी फटने की ख़बरें सामने आती रहती हैं और ऐसा अक्सर कुछ छोटी-मोटी गलतियों के कारण होता है। कई बार हम बैटरी को सही तरह से उपयोग नहीं करते हैं और ऐसी दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती हैं। आज हम ऐसे ही कुछ तरीकों की बात कर रहे हैं जिन्हें अवॉयड कर के आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी फटने से बचा सकते हैं।
कोशिश करें कि अपने स्मार्टफोन को 100% तक चार्ज न करें, इसे 90% तक ही चार्ज करें क्योंकि फुल चार्जिंग से भी बैटरी के फटने का खतरा बढ़ जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन को 65 से 75 प्रतिशत तक चार्ज करना सही रहता है।
फोन की बैटरी को अधिक लो न होने दें और बैटरी सिम्बल को रेड होने से पहले चार्जिंग पर लगा दें। बेहतर होगा कि फोन को 20 प्रतिशत से कम न होने दें और पहले ही इसे चार्ज पर लगा दें।
कुछ यूज़र्स रात भर फोन को चार्ज पर लगा कर छोड़ देते हैं जिससे बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। हालांकि, बाज़ार में ऐसे कई फोंस आने लगे हैं जो फुल चार्ज होने पर चार्जिंग खुद ही बंद कर देता है।
अगर आप हैवी गेमर हैं तो याद रखें कि गेम खेलते समय फोन को चार्ज न करें। ऐसा करने से फोन हीट करने लगता है और इससे बैटरी वीक हो जाती है। या फिर कॉलिंग के समय भी फोन को चार्ज न करें क्योंकि ऐसा करने से भी बैटरी पर असर पड़ता है और फोन तेज़ी से गर्म होने लगता है।
अगर आप को लगता है कि फोन की बैटरी जल्दी ख़त्म न हो जाए और आप इसे पूरा चार्ज कर लेते हैं तो ऐसा करने के बजाए पॉवर बैंक को साथ रखें और अगर बैटरी ख़त्म हो जाती है तो फोन को पॉवर बैंक के ज़रिए चार्ज करें।