BSNL e-sim
कुछ समय पहले तक Reliance Jio के साथ साथ Airtel ही अपने ग्राहकों को eSIM की सुविधा दे रहा था। हालाँकि, इस समय Vi और BSNL की और से भी ग्राहकों को eSIM सुविधा दी जा रही है। eSIM का मतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक सिम, इसे आप डिजिटल सिम के तौर पर भी जानते हैं। यह सीधे ही आपके फोन में डाउनलोड हो जाती है, इसके बाद आपको किसी भी फिजिकल सिम की जरूरत नहीं होती है। इसका मतलब है कि आपको SIM Trey की भी जरूरत नहीं है। अगर आप अपने फोन में फिजिकल सिम के स्थान पर एक eSIM इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर तौर पर आप देखने वाले है कि आपको यह काफी फ़ास्ट और सुरक्षित लगने वाली है। आइये जानते है कि आप eSIM को आने फ़ोन में कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।
जरुरी जानकारी: आपको बताते चलें कि जहां Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea की ओर से लम्बे समय से eSIM सुविधा अपने ग्राहकों को दी जा रही है, वहीँ BSNL ने अभी के लिए अपने कुछ चुनिन्दा सर्कलों में ही यह सुविधा शुरू की है। आपको जनकारी के लिए यह भी बताते चलते हैं कि इस समय Apple iPhones, Google pixel और Samsung Galaxt S Series के फोंस में ही आपको eSIM की सुविधा मिलती है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास इनमें से कोई एक हों है तो आप ई-सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते है कि आप डिजिटल सिम का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूँ तो आप बड़ी ही आसानी से अपने नेटवर्क पर ई-सिम प्राप्त कर सकते हैं, आजकल सभी टेलीकॉम कंपनियों के ऐप्स के जरिये आप ई-सिम के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि, इसके बाद भी जानते है कि आखिर आको क्या क्या करना होगा। अगर आप Jio के ग्राहक हैं तो आपको MyJio App पर यह सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप Jio Store पर जा सकते हैं और वहां जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप Airtel या Vi के ग्राहक हैं तो आपको 121/199 पर eSIM के आवेदन के लिए मैसेज करना होगा। हालाँकि, इन कंपनियों के भी नजदीकी स्टोर पर जाकर ई-सिम के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप BSNL के ग्राहक हैं तो आपको कस्टमर केयर या नजदीकी स्टोर पर जाकर KYC करवाना होगा, इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत होने वाली है।
जब आप ई-सिम के लिए आवेदन कर देते हैं तो आपको ईमेल के जरिये एक QR Code भेजा जाता है, इसे आपको इस्तेमाल करना है, इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर मोबाइल नेटवर्क आदि पर क्लिक करके सेलुलर ऑप्शन में जजर होगा। इसके बाद आपको Add eSIM का ऑप्शन नजर आने वाला है, यहाँ आपको QR Code का चुनाव करना होगा। इसके बाद IVR के माध्यम से आपकी रिक्वेस्ट को आगे बढ़ा दिया जाने वाला है। इस प्रक्रिया में लगभग लगभग 4 घंटे के आसपास का समय लगता है।
अब जैसे ही eSIM एक्टिवेट हो जाती है तो अपने आप ही Physical sim बंद हो जाने एवाली है। ट्राई के नियमों के अनुसार एक दिन के लिए यानी 24 घंटे के लिए आपको इस नए eSIM पर कोई मैसेज नहीं मिलने वाला है, यह सिम भी एक दिन के बाद ही सही प्रकार से काम करने वाली है। eSIM के साथ SIM Swap जैसे कई फ्रॉड आदि से बचा जा सकता है।