Wi-Fi Tips in Hindi: घर में अच्छी खासी स्पीड के साथ वाई-फाई होने के बावजूद भी इंटरनेट स्पीड उतनी नहीं मिल पाती है, जितना आपने प्लान लिया हुआ है, इस समस्या के साथ साथ Wi-Fi का बार बार डिस्कनेक्ट हो जाना भी के बड़ी समस्या है। इस समस्या से सभी एक न एक बार गुजरते जरुर है, हालाँकि, समस्या का हल कई बार अनजाने में या राऊटर की जगह बदल देने से हो जाता है, हालाँकि कई बार सब कुछ कर लेने के बाद भी और टेलीकॉम कंपनी को इसकी सूचना देने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। अब इस स्थिति में वीडियो कॉल, जरूरी डाउनलोड या वर्क फ्रॉम होम करना बड़ा मुश्किल काम हो जाता है।
हालाँकि, अगर आप सबकुछ आजमा चुके हैं तो आपको एक बार अपने वाई-फाई के आसपास कुछ बदलाव करने चाहिए। जैसे आपको वाई-फाई के आसपास से कुछ चीजों को बिलकुल हटा देना चाहिए। आइये जानते हैं कि आखिर किन स्मार्ट टिप्स को अपनाकर आप अपने वाई-फाई को एक बार फिर से एक नया रंग रूप दे सकते हैं और उससे उतनी ही स्पीड प्राप्त कर सकते हैं, जितना आपने प्लान लिया हुआ है। नीचे हम आपको कुछ उपाए बताने वाले हैं, इसे आप ऐसा भी कह सकते है कि कुछ चीजों को राऊटर के पास से हटाने के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो आपको वाई-फाई से जुड़ी समस्या को जड़ से ख़त्म कर सकते हैं।
WiFi सिग्नल मजबूत रखने के सबसे स्मार्ट और असरदार टिप्स
अगर आपका वाई-फाई राउटर शीशे या बड़े मेटल की चीजों के आसपास या बीच में है तो आपको नेटवर्क की दिक्कत आने वाली ही है। इस स्थिति में सिग्नल अपने आप ही इधर उधर बिखर जाते हैं, ऐसे में आपको सबसे पहले क्या करना है आप जानते हैं। असल में, शीशे से रेडियो वेव्स रिफ्लेक्ट हो जाती है और मेटल इन्हें रोक लेता है, ऐसे में सिग्नल का कमजोर पड़ जाना लाज़मी है। आपको राउटर को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां यह दोनों ही चीजें न हों।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 रुपए में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SIM भी, ये कंपनी लाई आजादी के मौके पर सबसे फाड़ू ऑफर
राउटर और ब्लूटूथ डिवाइस दोनों ही 2.4 गीगाहर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करते हैं। अब ऐसे में अगर आप राउटर के पास ब्लूटूथ स्पीकर, माउस, कीबोर्ड, या अन्य गैजेट्स रखे हुए हैं, तो भी जाहिर तौर पर सिग्नल कमजोर हो जाने वाले हैं। ऐसे में आपको ऐसे किसी भी डिवाइस के आसपास अपने राऊटर को नहीं रखना चाहिए।
आपको सबसे जरुर बात यह ध्यान रखनी है कि आपको अपने राऊटर को न तो अलमारी में और न ही किसी लड़की की चीज़ के अंदर इसे रखना है। हाँ, आप लड़की के ऊपर इसे देख सकते हैं, लेकिन किसी बॉक्स में इसे न रखें। ऐसा अगर आप करते हैं तो सिग्नल आपके अन्य डिवाइस तक सही प्रकार से नहीं पहुँच पाते हैं, ऐसे में आपको सही स्पीड नहीं मिलती है। घर का फर्नीचर और यहाँ तक की दीवारें भी नेटवर्क को लिमिटेड कर देती हैं, ऐसे में आपको अपने राऊटर को खासतौर पर किसी खुले और हवादार स्थान पर रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको घर के कोने कोने में इंटरनेट मिलना शुरू हो जाता है।
माइक्रोवेव भी 2.4 गीगाहर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी पर काम करता है, ऐसे में दोनों ही सिग्नल एक दूसरे से टकरा सकते हैं। और वाई-फाई की स्पीड प्रभावित हो सकती है, उसके अलावा माइक्रोवेव से निकलने वाली रेडिएशन भी वाई-फाई सिग्नल को बाधित कर सकती है। ऐसे में अगर आपका राऊटर किचन आदि में रखा हुआ है तो आपको जाहिर तौर पर नेटवर्क और स्पीड की समस्या आ रही होगी, ऐसे में आपको क्या करना है यह आप अब जान चुके हैं।
अगर आप ऊपर बताये गए इन वाई-फाई टिप्स को अपनाते हैं तो जाहिर तौर पर आपको अभी इस समय हो रही समस्या से निजात मिल जाने वाला है। इन्टरनेट स्पीड ऐसा करने से बढ़ जाने वाली है, नेटवर्क की रेंज भी ठीक हो जाने वाली और आपको जबरदस्त कनेक्टिविटी भी मिलने वाली है। इसके बाद आप अपने वाई-फाई से कितनी भी GB की मूवी को मिनटों में ही डाउनलोड कर सकते हैं।