WhatsApp Aadhaar
आधार कार्ड आज हर भारतीय नागरिक के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज़ है। चाहे बैंक अकाउंट खोलना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो, सिम कार्ड लेना हो या किसी भी प्रकार की पहचान सत्यापन (ID Verification) करना हो, आधार कार्ड हर जगह जरूरी है।
अक्सर लोग ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं जब अचानक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन उनके पास न तो इसका प्रिंटआउट होता है और न ही डिजिटल कॉपी। इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने अब एक सरल और फ़ास्ट सलूशन पेश किया है।
अब आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए UIDAI पोर्टल पर जाकर कैप्चा भरने या जटिल स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। MyGov Helpdesk WhatsApp Chatbot के माध्यम से आप सीधे WhatsApp पर ही आधिकारिक, पासवर्ड-संरक्षित PDF फाइल में अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइये जानते है ki आप कि आप कैसे अपने व्हाट्सऐप पर ही आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह सुविधा DigiLocker के इंटीग्रेशन के साथ पेश की गई है। इसमें कुछ ही स्टेप्स में आप अपने आधार का डिजिटल, UIDAI द्वारा प्रमाणित वर्ज़न प्राप्त कर सकते हैं, जो हर जगह मान्य होगा।
इस प्रोसेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह फ़ास्ट, सुरक्षित और 24×7 उपलब्ध है, यानी आप कभी भी, कहीं से भी अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
जिस मोबाइल नंबर से आप चैट कर रहे हैं, वह आधार और DigiLocker अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। यह PDF डॉक्यूमेंट UIDAI द्वारा डिजिटल साइन किया गया होता है, इसलिए इसकी वैधता प्रिंटेड आधार कार्ड के समान है। यह सेवा दिन-रात 24×7 उपलब्ध है। अब UIDAI पोर्टल पर जाने, कैप्चा डालने या बार-बार पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं है। आपको बताते चलें कि यह आसान, फ़ास्ट और यूजर-फ्रेंडली प्रोसेस है
WhatsApp और DigiLocker के इस इंटीग्रेशन से सरकार ने आधार कार्ड को डिजिटल रूप से और ज्यादा सुलभ बना दिया है। अब यूजर्स को लंबी कतारों, फिजिकल सेंटर और जटिल प्रक्रियाओं से छुटकारा मिलेगा। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो टेक्नोलॉजी में बहुत पारंगत नहीं हैं, क्योंकि WhatsApp पर आधार डाउनलोड करना बेहद आसान है। सिर्फ कुछ मैसेज भेजकर आप अपने फोन पर ही आधार कार्ड सुरक्षित तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। इस कदम से करोड़ों भारतीयों को फायदा होगा और देश में डिजिटल डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट को बढ़ावा मिलेगा। अब चाहे आप घर पर हों या सफर में सिर्फ एक WhatsApp मैसेज से आपका आधार कार्ड हमेशा आपके पास रहेगा।
यह भी पढ़ें: Starlink के लिए अभी करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, बदले जा सकते हैं TRAI के नियम, DoT ने खड़े किए सवाल