Paytm और Google Pay पर छिपाएं अपना मोबाइल नंबर, आ गया कस्टम ID बनाने का फीचर, जानें पूरा प्रोसेस

Updated on 29-Sep-2025

UPI ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है, लेकिन पेमेंट के लिए अपना पर्सनल मोबाइल नंबर हर किसी के साथ शेयर करने में एक अजीब सा खतरा महसूस होता है. अगर आप भी इस प्राइवेसी की चिंता से परेशान हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब आप आखिरकार अपने UPI ID से अपना मोबाइल नंबर हटा सकते हैं और उसकी जगह अपनी पसंद का कोई भी कस्टम UPI ID बना सकते हैं.

यह ठीक वैसा ही है जैसा आप अपनी ईमेल आईडी बनाते हैं. यह फीचर अब धीरे-धीरे सभी ऐप्स पर आ रहा है. आइए, जानते हैं कि आप यह कैसे कर सकते हैं और इससे आपकी पेमेंट कितनी सुरक्षित हो जाएगी.

क्यों जरूरी है UPI ID बदलना?

भारत में UPI पेमेंट्स की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ, स्कैमर्स भी बहुत एक्टिव हो गए हैं. वे अक्सर आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आपको निशाना बनाने की कोशिश करते हैं. जब आप पेमेंट के लिए अपना नंबर-वाला UPI ID किसी दुकानदार या अनजान व्यक्ति को देते हैं, तो आप अनजाने में अपनी एक पर्सनल जानकारी भी उसे दे रहे होते हैं.

इसी प्राइवेसी की चिंता को दूर करने के लिए अब UPI ID को कस्टमाइज करने का ऑप्शन दिया जा रहा है. इससे आप अपना मोबाइल नंबर छिपाकर रख सकते हैं और सिर्फ अपनी बनाई हुई यूनिक ID को ही पेमेंट्स के लिए शेयर कर सकते हैं. यह आपकी डिजिटल सुरक्षा की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है.

Paytm पर कैसे बदलें अपनी UPI ID?

यह फीचर धीरे-धीरे सभी UPI-कम्पैटिबल ऐप्स पर आ रहा है, और हमें यह नया अपडेट Paytm पर मिल गया है. उम्मीद है कि बाकी ऐप्स पर भी प्रोसेस लगभग ऐसा ही होगा. चलिए, Paytm पर ID बदलने का तरीका आपको बताते हैं.

सबसे पहले, अपने फोन पर Paytm ऐप खोलें. फिर ऊपर बाईं ओर बने अपने प्रोफाइल आइकन पर जाएं. नीचे स्क्रॉल करें और ‘UPI & Payment settings’ पर जाएं. यहां आपको अपने सभी UPI अकाउंट और ID की डिटेल्स दिख जाएंगी. स्क्रीन के सबसे ऊपर, आपको अपना मौजूदा UPI ID दिखेगा. उसके बगल में बने ‘view’ पर टैप करें.

अब आप अपने अकाउंट से लिंक्ड सभी UPI IDs को देख सकते हैं और यहीं पर आपको ‘Create a new UPI ID’ का ऑप्शन भी मिलेगा.

आप अब अक्षरों और अंकों का उपयोग करके अपनी पसंद का कोई भी नया UPI ID बना सकते हैं. Paytm आपको पेमेंट फेलियर से बचने के लिए बैकअप UPI IDs बनाने की भी सुविधा देता है.

पेमेंट रिक्वेस्ट स्कैम पर भी लगेगी लगाम

UPI ID को पर्सनलाइज करने के अलावा, पेमेंट्स को और सुरक्षित बनाने के लिए एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है. Paytm, Google Pay, और PhonePe जैसी सभी UPI ऐप्स को आदेश दिया गया है कि वे 2 अक्टूबर से अपने ऐप्स के जरिए जाने वाली पेमेंट रिक्वेस्ट्स को बंद कर दें.

यह कदम उन स्कैम्स को रोकने के लिए उठाया गया है, जिनमें धोखेबाज लोगों को फर्जी पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें यह यकीन दिलाते थे कि उनके अकाउंट में पैसे आ रहे हैं, और गलती से लोग पेमेंट कर देते थे.

यह भी पढ़ें: BSNL 4G देशभर में लॉन्च, गांव-गांव पहुंचेगी कनेक्टिविटी, देश का पहला स्वदेशी नेटवर्क, जियो-एयरटेल के बढ़ते दाम से मिलेगी राहत!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :