Microsoft Edge
दुनिया भर में Google Chrome ज्यादातर लोगों के लिए डिफ़ॉल्ट ब्राउजर के तौर पर आता है, ऐसे में लोग इसे ही लंबे समय से इस्तेमाल भी कर रहे हैं। शायद इसी कारण Google Chrome इस मामले में टॉप पर है। कई कंपनियों ने कई बार कोशिश की है कि वह गूगल क्रोम को मात दे दें, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। हालांकि, ऐसा भी देखा गया है कि Microsoft Edge ने पिछले कुछ समय में पॉपुलैरिटी हासिल की है। यह इसलिए है क्योंकि इस ब्राउजर में कई दमदार फीचर मिलते हैं, जो आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं।
हालांकि, दोनों ही ब्राउजर में आपको सबसे बेहतरीन ब्राउज़िंग अनुभव मिलता है लेकिन इसके अलावा अगर Microsoft Edge की बात करें तो इसमें आपको कुछ ऐसे फीचर मिलते हैं, जो इसे Chrome के मुकाबले एक बेहतरीन ब्राउजर बना देते हैं। आज हम आपको Microsoft Edge के टॉप 3 फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको जरूर इस्तेमाल करके देखने चाहिए।
यह भी पढ़ें: ये है Jio का 2.5GB डेली डेटा देने वाला धाकड़ रिचार्ज, प्राइस और अन्य बेनेफिट हैं ताबड़तोड़
Microsoft के पास Microsoft Drop है, जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से फाइल शेयरिंग कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप आसानी से PC से Mobile पर डेटा ट्रांसफर आकर सकते हैं। हालांकि, क्रोम में आपको इस तरह का कोई फीचर नहीं मिलता है। हालांकि, Edge में आपको OneDrive के माध्यम से बड़ी आसानी से फाइल भेजने, इमेज आदि भेजने के साथ साथ नोट्स आदि को भी बड़ी आसानी से भेज सकते हैं। इससे USB Cables का इस्तेमाल कम हो जाता इसके साथ ही किसी थर्ड पार्टी क्लाउड सेवा का इस्तेमाल भी कम हो जाता है।
अगर आप Microsoft Edge का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको कई प्रोडक्टिविटी टूल मिल जाते हैं। जैसे आपको इसमें इंटरनेट स्पीड टेस्ट इन-बिल्ड मिल जाता है, इसके अलावा आपको इसमें कैलक्यूलेटर आदि भी मिलता है, इसमें आपको ट्रांसलेटर के साथ साथ स्टॉपवॉच भी मिल जाती है। आपको Microsoft Edge में Dictionary भी मिलती है। आप इन सभी फीचर्स को Microsoft Edge में साइड बार से इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ऐप्स के अंदर ही मिल जाने से बाहरी एप आदि पर आपकी निर्भरता कम हो जाती है।
आपको Microsoft Edge में एक बेहतरीन Reader Mode मिलता है। इसकी मदद से आप Distraction Free Reading का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप ऐड आदि को भी हटा सकते हैं और किसी भी वेब पेज पर आने वाले टॉपअप आदि को भी का करता है। हालांकि, गूगल में कुछ लिमिटेशन हैं। Microsoft Edge में यूजर्स को Customise Text, Listen to Articles आदि भी मिलते हैं। इन सबके माध्यम से आप अपनी रीडिंग को अलग ही लेवल पर ले सकते हैं।
हम आपको यह नहीं कह रहे हैं कि आपको अभी के अभी Google Chrome को छोड़कर Microsoft Edge पर चले जाना चाहिए, लेकिन हम आपसे यह कह रहे है कि आपको Microsoft Edge के इन फीचर्स को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा भी आपको Edge में अन्य कई दमदार फीचर मिलते हैं। इसमें Vertical Tabs, Edge Workspaces आदि शामिल हैं। आप इन फीचर का भी इस्तेमाल Edge में कर सकते हैं और अपने ब्राउज़िंग अनुभव को एक अलग ही स्तर पर ले जा सकते हैं।