आसमान से सीधे फोन पर इंटरनेट पाने को हो जाएं तैयार, ये कंपनियां जल्द सस्ते दामों पर ला रहीं सबसे खास फोन

Updated on 29-Apr-2025
HIGHLIGHTS

HMD कंपनी FreeStream Technologies और अन्य D2M पार्टनर्स के साथ मिलकर Direct-to-Mobile (D2M) फोन्स लॉन्च करेगी।

अपकमिंग "वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025" 1 मई से शुरू होने वाला है।

लावा ने कहा कि उनकी इन-हाउस R&D टीम और तेजस नेटवर्क्स ने एक फीचर फोन बनाया है।

HMD ने सोमवार को घोषणा की थी कि यह FreeStream Technologies और अन्य D2M पार्टनर्स के साथ मिलकर Direct-to-Mobile (D2M) फोन्स लॉन्च करेगा। यह घोषणा अपकमिंग “वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025” से पहले की गई है, जो 1 मई से शुरू होने वाला है। एक भारतीय OEM, Lava International भी देश में D2M फीचर फोन्स पेश करने वाली है। कंपनी द्वारा लावा हैंडसेट के कुछ मुख्य फीचर्स को टीज़ किया गया है। D2M तकनीकी के फील्ड ट्रायल भारत में जल्द शुरू होंगे।

इन कंपनियों के साथ काम करेंगे HMD और Lava

कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज में कहा, FreeStream, Sinclair, और Tejas Networks के साथ मिलकर HMD डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) फोन्स का भारत में WAVES 2025 के दौरान अनावरण करेगा, जो जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई, में आयोजित होगा।

लावा ने कहा कि उनकी इन-हाउस R&D टीम और तेजस नेटवर्क्स ने एक फीचर फोन बनाया है जो MediaTek MT6261 SoC के साथ Saankhya के इंटीग्रेटेड SL3000 चिप पर चलता है। यह टीवी रिसेप्शन के लिए एक UHF एंटीना, 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले और 2200mAh बैटरी के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G की पहली सेल आज, तगड़ी छूट पर मिलेगा 7300mAh बैटरी वाला फोन, चंद मिनटों में होता है चार्ज

ऐसा दावा किया गया है कि D2M एक “नेक्स्ट-जनरेशन ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी” होगी जो OTT के साथ-साथ लाइव टीवी, वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट मैसेजेस सीधे मोबाइल फोन्स में डिलीवर करेगी, वो भी बिना वाई-फ़ाई या इंटरनेट कनेक्टिविटी के। कहा गया है कि यह सहयोग देश में ‘मेक-इन-इंडिया’ और ‘डिजाइन-इन-इंडिया’ पहलों को सपोर्ट करेगा। इस तकनीकी के बड़े पैमाने पर फील्ड ट्रायल भी जल्द ही शुरू होंगे।

HMD ने यह भी कहा कि अपकमिंग डिवाइसेज सस्ते फीचर फोन्स, स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स होंगे जो तेजस नेटवर्क्स द्वारा संचालित होंगे। कहा गया है कि इस तकनीकी को ‘Prasar Bharati द्वारा IIT Kanpur और Tejas Networds के साथ सहयोग में लाइव नेटवर्क्स’ में बड़े पैमाने पर टेस्ट किया गया है।

तेजस नेटवर्क्स के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट पराग नाइक ने कहा कि अपकमिंग HMD D2M फोन में Saankhya Labs के SL-3000 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा और यह “टार्गेटेड ऐड्स, CDN ऑफलोड, एज्युकेशनल कॉन्टेन्ट, आपातकालीन अलर्ट और अन्य के लिए कोर नेटवर्क प्लेटफॉर्म” से लैस होगा।

यह भी पढ़ें: हद से ज्यादा सस्ता मिल रहा लेटेस्ट Google Pixel 9, सुनहरी डील में खरीदने का शानदार मौका, 2031 तक नहीं होगा पुराना

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :