दिवाली का मौसम आते ही पूरे देश में एक खास ऊर्जा और रौनक फैल जाती है। घर-घर में सफाई, सजावट, मिठाइयों की खुशबू और दीयों की चमक सब कुछ मिलकर इस त्योहार को खास बना देते हैं। लेकिन, इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर किसी के पास इतना समय नहीं होता कि वो हर दोस्त या रिश्तेदार से मिल सके। ऐसे में, WhatsApp Stickers हमारे त्योहार का हिस्सा बन गए हैं। क्योंकि एक प्यारा सा “Happy Diwali” स्टिकर भी किसी मुस्कान से कम नहीं होता।
अगर आप इस बार दिवाली पर अपने दोस्तों और परिवार को थोड़ा हटके अंदाज़ में शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि Happy Diwali Stickers कैसे डाउनलोड करें! या फिर कैसे खुद बनाएं, ताकि आपकी विश सबसे खास और यादगार लगे।
WhatsApp पर Happy Diwali Stickers कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp खोलिए।
- उस चैट को ओपन करें जिसमें आप स्टिकर भेजना चाहते हैं।
- नीचे दिए गए emoji आइकन (😊) पर टैप करें।
- अब sticker icon चुनें, जो एक छोटा सा पन्ने जैसा दिखता है।
- यहाँ आपको “+” (प्लस) का निशान दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- WhatsApp का Sticker Store खुल जाएगा।
- सर्च बार में टाइप करें, “Happy Diwali”
- आपको बहुत से खूबसूरत स्टिकर पैक दिखाई देंगे, अपनी पसंद के डाउनलोड कर लीजिए।
- अब बस चैट पर वापस आएं और अपने फेवरेट स्टिकर्स भेजकर दिवाली की खुशियां फैलाइए।
अब तो WhatsApp पर आप चाहें तो अपने खुद के personalized Diwali Stickers भी बना सकते हैं। इसके लिए किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं, बस Meta AI का इस्तेमाल करें।
- WhatsApp में जाएं और Meta AI चैट खोलें।
- एक प्रॉम्प्ट लिखिए, जैसे “Generate a Happy Diwali sticker showing diyas and crackers.”
- कुछ ही सेकंड में AI आपके लिए खूबसूरत Diwali sticker बना देगा।
- चाहें तो आप अलग-अलग प्रॉम्प्ट ट्राय कर सकते हैं, जैसे: “Happy Diwali sticker with sweets and candles”, “Cute kids lighting diyas for Diwali”, “Traditional Ganesha and Lakshmi Diwali sticker”!
हर प्रॉम्प्ट के साथ Meta AI कुछ नया, अलग और क्रिएटिव डिज़ाइन तैयार करता है। इससे आपकी विशेज़ सिर्फ “मैसेज” नहीं, बल्कि आपके इमोशन्स की झलक बन जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Happy Dhanteras 2025 Wishes: फ्री में यहां से डाउनलोड करके भेजें WhatsApp Status Video, बढ़ जाएगी त्यौहार की रौनक