Vice City का बढ़ा इंतजार! फिर से टल गई GTA 6 की रिलीज डेट, जानें अब कब होगा लॉन्च और भारत में संभावित कीमत

Updated on 07-Nov-2025

GTA 6 को लेकर फैंस का इंतजार एक बार फिर से लंबा हो रहा है. इससे फैन्स में निराशा बढ़ती जा रही है. Take Two Interactive की हालिया अर्निंग कॉल ने इस हफ्ते गेमिंग कम्युनिटी को झटका दे दिया, क्योंकि कंपनी ने न सिर्फ ट्रेलर या प्री-ऑर्डर की घोषणा टाल दी, बल्कि गेम की रिलीज डेट को भी आधिकारिक रूप से छह महीने आगे बढ़ा दिया है.

पहले जहां गेम को 26 मई 2026 को रिलीज किया जाना था, अब इसकी नई रिलीज डेट गुरुवार, 19 नवंबर 2025 तय की गई है. यह जानकारी Rockstar Games के आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट से शेयर की गई. कंपनी ने पोस्ट में कहा कि उन्हें “गेम को और बेहतर बनाने के लिए थोड़ा और समय” चाहिए ताकि खिलाड़ियों को वही अनुभव मिल सके जिसकी वे हकदार हैं.

CEO ने कहा क्वालिटी पर है फोकस

Take Two के CEO स्ट्रॉस ज़ेलनिक (Strauss Zelnick) ने देरी के फैसले पर कहा, “अगर किसी गेम को बेहतरीन बनाने के लिए ज्यादा समय चाहिए, तो हम वह समय देंगे. हमारा लक्ष्य हमेशा क्वालिटी है, न कि जल्दी रिलीज.” हालांकि, यह फैसला फैंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि यह तीसरी या चौथी बार है जब GTA 6 की लॉन्चिंग टाली गई है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर गेमिंग कम्युनिटी में मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.

KFC ने GTA San Andreas के क्लासिक डायलॉग “Ah shit, here we go again” के साथ एक मीम शेयर किया. वहीं Domino’s UK ने लिखा “Call us if you need help delivering.” यहां तक कि यूट्यूबर MrBeast ने भी इस देरी पर चुटकी लेते हुए पोस्ट किया कि “हम GTA 6 खेलने से पहले बूढ़े हो जाएंगे.”

फैंस के मुताबिक, यह लगातार देरी Rockstar की परफेक्शन-ड्रिवन एप्रोच का नतीजा है, लेकिन कई यूजर्स का मानना है कि अब स्टूडियो को जल्द से जल्द ट्रेलर और प्री-ऑर्डर डेट की घोषणा करनी चाहिए ताकि भरोसा बना रहे.

गेम की कहानी Vice City में सेट है और इसमें दो मुख्य किरदार जेसन (Jason) और लूसिया (Lucia) शामिल हैं, जो अपराध की दुनिया में एक खतरनाक सफर पर निकलते हैं. कहानी में Raul Batista, Boobie Ike, Cal Hampton जैसे कई नए किरदारों को भी शामिल किया गया है. यह पहली बार है जब GTA सीरीज में एक फीमेल लीड कैरेक्टर को समान रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है.

जहां तक कीमत की बात है, रिपोर्ट्स के अनुसार GTA 6 को अब तक का सबसे महंगा गेम माना जा रहा है. भारत में इसके Standard Edition की कीमत लगभग ₹8,500, जबकि Deluxe Edition की कीमत करीब ₹13,500 तक हो सकती है. यह प्राइसिंग इसे अब तक के सबसे प्रीमियम टाइटल्स में शामिल कर देगी.

फिलहाल, Rockstar Games ने कोई नया ट्रेलर या बीटा प्रीव्यू रिलीज़ नहीं किया है. हालांकि, इंटरनल रिपोर्ट्स बताती हैं कि डेवलपमेंट का अंतिम चरण जारी है और टीम गेम के AI-ड्रिवन NPC इंटरैक्शन सिस्टम और रियल-टाइम वर्ल्ड डेंसिटी को बेहतर बनाने पर काम कर रही है.

क्या है GTA गेम?

ग्रांड थेफ्ट ऑटो यानी GTA Series के गेम काफी पॉपुलर हैं. GTA सीरीज में पिछला गेम GTA 5 लॉन्च हुआ था. इस सीरीज का GTA Vice City काफी पॉपुलर हुआ था. अब गेमर्स एक दशक से GTA 6 का इंतजार कर रहे हैं. जो अगले साल रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :