iPhone यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी की ‘स्पाइवेयर अटैक’ की चेतावनी, तुरंत करें ये जरूरी काम

Updated on 08-Dec-2025

अगर आपके पास iPhone है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भारत सरकार ने Apple यूजर्स के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी उन ‘थ्रेट नोटिफिकेशन्स’ (Threat Notifications) के बारे में है जो Apple ने हाल ही में दुनिया भर के यूजर्स को भेजे हैं.

इस बार मामला ‘मर्सेनरी स्पाइवेयर’ (Mercenary Spyware) हमलों का है, जो आपके फोन को रिमोटली हैक करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार की सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने 5 दिसंबर को एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि अगर आपको ऐसा नोटिफिकेशन मिला है, तो आपको क्या करना चाहिए और किससे मदद मांगनी चाहिए.

सरकार की सुरक्षा एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने टेक दिग्गज की ओर से विवरण साझा किए हैं, जिससे लोगों के अपनी सुरक्षा के प्रति अधिक चिंतित और सतर्क होने की संभावना है.

CERT-In का अलर्ट

CERT-In द्वारा जारी नए सर्कुलर में इन हमलों के सुरक्षा जोखिमों पर प्रकाश डाला गया है. नोट में कहा गया है, “यह बताया गया है कि Apple ने भारत सहित दुनिया भर में अपने यूजर्स को ‘मर्सेनरी स्पाइवेयर’ (Mercenary Spyware) हमलों द्वारा टारगेट किए जाने के बारे में नोटिफिकेशन जारी किए हैं, जो उनकी Apple ID से जुड़े iPhone को दूरस्थ रूप से (remotely) समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं.”

Apple आमतौर पर इन मर्सेनरी स्पाइवेयर हमलों के बारे में जानता है जो विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करते हैं, इसलिए वह इन पीड़ितों को ट्रैक करने और उन्हें सूचित करने का प्रबंधन करता है. कंपनी डिटेल्स शेयर नहीं करती है कि उन्हें कौन टारगेट कर रहा है, क्योंकि यह डेटा को बेहद निजी रखती है.

Apple और सरकार की सलाह

CERT-In ने कन्फर्म किया है कि Apple अपने यूजर्स से क्या करने के लिए कह रहा है.

  • अपडेट करें: अपने iPhone को लेटेस्ट वर्जन (iOS 26.1) और आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले किसी भी अन्य Apple डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करें.
  • ऐप्स अपडेट: मैसेजिंग और क्लाउड ऐप्स को भी अपडेट करें.
  • लॉकडाउन मोड: अतिरिक्त सुरक्षा के लिए Lockdown Mode को सक्षम (enable) करें. यह मोड विशेष रूप से ऐसे हमलों से निपटने और डेटा की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसे तोड़ना सबसे एडवांस हैकर्स के लिए भी मुश्किल होता है.

मदद के लिए यहां संपर्क करें

सरकार प्रभावित यूजर्स तक पहुंचकर और उन्हें तकनीकी सहायता देकर अपना समर्थन दे रही है. एजेंसी ने अपने पोस्ट में उल्लेख किया है, “कोई भी यूजर जिसे ऐसा नोटिफिकेशन मिला है और वह अपने Apple उपकरणों की जांच करवाना चाहता है / तकनीकी सहायता से लाभ उठाना चाहता है, उनसे अनुरोध है कि वे ईमेल के माध्यम से CERT-In से संपर्क करें: submitmobile@cert-in.org.in”

सावधान: फोन के साथ छेड़छाड़ न करें

एजेंसी ने यह भी उल्लेख किया है कि यदि आप अपने फोन की जांच करवाना चाहते हैं, तो फोन में कोई बदलाव न करें (जैसे रीसेट करना, एप्लिकेशन हटाना, अपडेट करना, रीस्टार्ट करना आदि). ये क्रियाएं सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं और जांच में बाधा डाल सकती हैं. इसलिए अगर आपको मदद चाहिए, तो फोन को उसी स्थिति में रखें.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :