फोन कॉल के दौरान रखते हैं इंटरनेट ON? हो सकता है खतरनाक, सरकारी एजेंसी की चेतावनी!

Updated on 11-Jun-2025

मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. हालांकि, इससे जुड़ी सारी बात नहीं पता होने की वजह से कई बार लोगों को स्कैम का भी शिकार बनना पड़ता है. अब मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है. अगर आप भी फोन कॉल करते समय इंटरनेट ऑन रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

केंद्र सरकार के अंतर्गत काम कर रही इंडियन साइबरक्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) के आधिकारिक ट्विटर/X हैंडल Cyber Dost ने हाल ही में एक अहम चेतावनी जारी की है. यह मोबाइल की प्राइवेसी से जुड़ी है. अगर आप भी मोबाइल फोन पर कॉल के दौरान डेटा ऑन रखते हैं तो आपको यह खबर जान लेनी चाहिए.

कॉल के समय Data ON रखने से क्या हो सकता है?

एक वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर आप कॉल करते समय इंटरनेट ऑन रखते हैं तो कुछ मोबाइल ऐप्स आपकी बातचीत को सुन सकते हैं. यह आपकी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा हो सकता है, खासकर तब जब आपने कई ऐप्स को माइक्रोफोन की अनुमति दी हुई है.

कैसे पता करें कौन-कौन से ऐप्स आपके माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं?

वीडियो में बताया गया है कि यूजर्स Google Chrome के जरिए यह जांच सकते हैं कि किन साइट्स को माइक्रोफोन एक्सेस मिला है. इसके लिए सबसे पहले मोबाइल पर Google Chrome ऐप को खोलें. इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें. फिर Settings > Site Settings > Microphone में जाएं. यहां आपको पता चलेगा कि कौन-कौन सी वेबसाइट्स को माइक्रोफोन की परमिशन मिली हुई है.

Android फोन में माइक्रोफोन परमिशन कैसे चेक करें?

मोबाइल डिवाइस में ऐप्स की परमिशन देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. इसके लिए फोन की Settings (सेटिंग्स) में जाएं. इसके बाद Privacy > Permission Manager ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर Microphone का विकल्प चुनें.

यहां उन सभी ऐप्स की लिस्ट मिलेगी जिनके पास माइक्रोफोन एक्सेस है. किसी भी ऐप पर टैप करके आप परमिशन को Allow, Deny या Ask every time पर सेट कर सकते हैं. हालांकि, इससे केवल आप चेक कर पाएंगे किन ऐप या वेबसाइट के पास माइक्रोफोन का एक्सेस है.

आप उनके माइक्रोफोन एक्सेस को बंद कर सकते हैं. हालांकि, कुछ ऐप्स को काम करने के लिए माइक्रोफोन परमिशन की जरूरत होती है. ऐसे में आप उन ऐप्स से माइक्रोफोन का एक्सेस नहीं हटा सकते हैं. ऐसे में सेफ रहने के लिए आप कॉल के दौरान मोबाइल डेटा या इंटरनेट को बंद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :