Google के लिए कई देशों में खतरनाक Android ऐप्स एक बड़ी मुसीबत बन गए हैं और कंपनी को लगता है कि उसे अपनी कुछ डेवलपर पॉलिसीज को और सख्त करने की जरूरत है. इस वजह से Google डेवलपर्स से Play Store पर अपने ऐप्स ऑफर करने या साइडलोडिंग के लिए उपलब्ध कराने से पहले वेरिफाई करने के लिए कहेगा.
कंपनी मैलवेयर और फाइनेंशियल स्कैम्स से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए यह कदम उठा रही है. जिनसे भारत जैसे देशों में कई यूजर्स परेशान हैं. Google इस नए वेरिफिकेशन प्रोसेस को इन समस्याओं से लड़ने के उद्देश्य से ला रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डेवलपर्स पूरी तरह से जांचे-परखे हों और खतरनाक ऐप्स Play Store तक न पहुंच पाएं.
Google को लगता है कि डेवलपर्स को वेरिफाई करने से बुरे इरादे वाले लोगों को Play Store में अपने खतरनाक या फर्जी ऐप्स डालने से रोका जा सकेगा. यह आइडिया तो सही है, लेकिन इसका अमल में आना ज्यादा मायने रखता है, खासकर जब ये स्कैमर्स आसानी से नियमों को दरकिनार कर सकते हैं और बिना किसी चेतावनी के ऐप को प्लांट कर सकते हैं.
Play Store के माध्यम से ऐप्स ऑफर करने वाले सभी डेवलपर्स को इसका पालन करना होगा. बड़ा बदलाव यह है कि जो लोग साइडलोडिंग के लिए थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर्स के माध्यम से ऐप्स ऑफर करते हैं, उन्हें भी इन वेरिफिकेशन प्रोसेस का पालन करना होगा. कंपनी का दावा है कि उसने देखा है कि दूसरे ऐप स्टोर्स या इंटरनेट के माध्यम से राउट किए गए काफी सारे ऐप्स डिवाइस में मैलवेयर ले आते हैं.
Google का आइडिया सही है, लेकिन हम यह देखना चाहेंगे कि यह प्रोसेस असल में कैसे काम करता है, ताकि डेवलपर्स की अच्छी तरह से जांच हो और फर्जी ऐप्स के और शिकार न बनें.
दूसरी खबरों में Google के नए Pixel 10 फोन्स में सैटेलाइट के जरिए WhatsApp कॉल्स का सपोर्ट मिल रहा है. जी हां, कंपनी के नए फ्लैगशिप डिवाइस पहला ऐसा फोन है जो आपको मैसेजिंग ऐप का यूज करके सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से वीडियो और वॉयस कॉल करने की सुविधा देगा.
सैटेलाइट पर काम करने वाली कॉल्स और मैसेज नए नहीं हैं, लेकिन किसी ने भी इसे WhatsApp के लिए ऑफर नहीं किया है और Google अब इसी महीने के अंत में इसे उपलब्ध कराने वाला पहला ब्रांड बनने जा रहा है. इस खबर की पुष्टि Google द्वारा X पर एक ऑफिशियल पोस्ट से हुई है, जिसमें बिना किसी नेटवर्क के WhatsApp कॉल्स होते हुए एक क्लिप भी दिखाई गई है.
यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!