अगर आपके फोन में बार-बार “Google storage full” का नोटिफिकेशन आ रहा है और आप सोच रहे हैं कि गूगल क्लाउड की एक्स्ट्रा स्टोरेज खरीद ली जाए, तो पहले ज़रा रुक जाइए. गूगल स्पेस भरने का कारण अक्सर आपके फोन की कुछ ऐसी सेटिंग्स और फीचर्स होते हैं जो लगातार डेटा सेव करते रहते हैं और जगह घेरते रहते हैं. अगर आप बिना कोई पैसा खर्च किए गूगल की स्पेस खाली करना चाहते हैं, तो यहां बताए गए आसान तरीके आपकी काफी मदद कर सकते हैं.
आपके फोन की स्टोरेज का सबसे बड़ा हिस्सा बड़ी फाइलें घेरती हैं, जो गूगल वन के स्टोरेज सेक्शन में दिखाई देती हैं. इसलिए समय-समय पर इन्हें जांचें और जिन फाइल्स की अब ज़रूरत नहीं है, उन्हें हटा दें. पुराने बैकअप, डुप्लीकेट आइटम्स और ज़िप फोल्डर्स कई जीबी स्पेस खा जाते हैं, इसलिए इन्हें साफ करते रहने से आपके ड्राइव की स्पेस काफी हद तक खाली रह सकती है.
अगर आप गूगल फोटोज में तस्वीरें “Original Quality” में सेव कर रहे हैं, तो यह आपके अकाउंट की काफी स्टोरेज ले लेती हैं. इसे रोकने के लिए आपको “Storage Saver” मोड (जिसे पहले “High Quality” कहा जाता था) चुनना चाहिए. यह मोड आपकी फोटो की विजुअल क्वालिटी पर असर डाले बिना उन्हें कंप्रेस कर देता है और फाइल का साइज घटा देता है. इसे एक्टिव करने के लिए गूगल फोटोज की सेटिंग्स में जाकर “Upload Quality” सेक्शन में “Storage Saver” विकल्प चुनें.
अगर आपके अकाउंट का बड़ा हिस्सा जीमेल की वजह से भर रहा है, तो पुरानी ईमेल्स जिनमें भारी अटैचमेंट्स हैं, उन्हें हटा दें. आप 10 MB से बड़े अटैचमेंट्स को सर्च फिल्टर से ढूंढ सकते हैं और जरूरत न होने पर उन्हें डिलीट कर सकते हैं. इससे आपकी जीमेल स्टोरेज काफी हद तक हल्की हो जाएगी.
हर गूगल ऐप में ट्रैश फोल्डर होता है, जो 30 दिनों में अपने आप साफ तो हो जाता है, लेकिन तब तक वह आपके अकाउंट की स्पेस घेरता रहता है. इसलिए बेहतर है कि आप समय-समय पर सभी गूगल ऐप्स के ट्रैश को मैन्युअली खाली करते रहें, ताकि स्टोरेज जल्दी भरने की समस्या से बचा जा सके.
ये तरीके अपनाकर आप बिना कोई अतिरिक्त स्टोरेज खरीदे गूगल अकाउंट की स्पेस को प्रभावी रूप से मैनेज कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको अपने फेवरेट फोटोज को भी डिलीट नहीं करना पड़ेगा.