क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि एक परफेक्ट ग्रुप फोटो में किसी ने आंखें बंद कर ली हों? या पीछे से कोई अनचाही चीज फोटो खराब कर रही हो? अब इन छोटी-मोटी गलतियों को सुधारने के लिए आपको ‘फोटोशॉप एक्सपर्ट’ बनने की जरूरत नहीं है. बस अपने फोन से बोलिए, और काम हो जाएगा! Google Photos में एक ऐसा जादुई अपडेट आया है जो आपकी आवाज सुनकर फोटो एडिट कर देगा.
गूगल ने भारत में अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Photos में नए AI एडिटिंग टूल्स रोल आउट करना शुरू कर दिया है. अब आपको ब्राइटनेस या कंट्रास्ट ठीक करने के लिए उंगलियों से स्लाइडर्स घुमाने की जरूरत नहीं है. यह फीचर Gemini (गूगल का एआई) पर आधारित है. आप बस टेक्स्ट लिखकर या बोलकर (Voice Command) बता दें कि आपको फोटो में क्या बदलाव चाहिए, और AI उसे कर देगा.
किसे मिलेगा: यह फीचर उन एंड्रॉयड फोन्स पर चलेगा जिनमें कम से कम 4GB RAM है और जो Android 8.0 या उससे नए वर्जन पर चल रहे हैं.
आप एक साथ कई कमांड दे सकते हैं. जैसे:
चेहरे के लिए: “मेरी दोस्त की आंखें खोल दो” (अगर ब्लिंक हो गया हो), “चेहरे पर स्माइल ला दो”, या “धूप का चश्मा हटा दो”. यह फीचर आपके पुराने फोटोज (Face Groups) का इस्तेमाल करके चेहरे को सही करता है.
फोटो क्वालिटी: “बैकग्राउंड ब्लर कर दो”, “खिड़की का रिफ्लेक्शन हटाओ”, या “फोटो को साफ (Sharpen) करो”.
क्रिएटिव बदलाव: आप फोटो में नई चीजें जोड़ सकते हैं, जैसे कमरे में सोफा लगाना, या फोटो का बैकग्राउंड पूरी तरह बदल देना. पुराने फटे-पुराने फोटो को भी यह रिस्टोर कर सकता है.
भारतीय यूजर्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यह फीचर सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं, बल्कि हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, तमिल और तेलुगु भी समझता है.
चूंकि यह AI का कमाल है, इसलिए गूगल ने सुरक्षा का भी ध्यान रखा है. AI से एडिट की गई फोटोज पर C2PA लेबल लगा होगा, जिससे यह पता चल सके कि इमेज को आर्टिफिशियली बदला गया है.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम