इस दिवाली Google आपको एक ऐसा तोहफा दे रहा है, जिसके बारे में सुनकर शायद आपको यकीन न हो. आपको 2TB तक का गूगल क्लाउड स्टोरेज और Gemini AI के प्रीमियम फीचर्स सिर्फ 11 रुपये प्रति माह में मिल सकते हैं. गूगल का यह स्पेशल ‘दिवाली ऑफर’ सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए है, जिसमें आप 100GB से लेकर 2TB तक के Google One स्टोरेज प्लान्स को अविश्वसनीय कीमत पर पा सकते हैं.
Google अपने Google One स्टोरेज प्लान्स पर एक ‘लिमिटेड पीरियड दिवाली ऑफर’ दे रहा है. यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2025 को समाप्त हो जाएगा और यह मुख्य रूप से उन यूजर्स को टारगेट कर रहा है जिन्होंने पहले कभी गूगल स्टोरेज प्लान्स के लिए भुगतान नहीं किया है. इस ऑफर के तहत, आप गूगल वन के किसी भी मंथली प्लान को पहले तीन महीनों के लिए सिर्फ 11 रुपये प्रति माह में खरीद सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि इससे आपकी बचत कितनी होगी? चलिए इसका हिसाब लगाते हैं.
2TB AI Pro प्लान: यह गूगल का सबसे महंगा प्लान है, जिसकी सामान्य कीमत 1,950 रुपये प्रति माह है. इस ऑफर में, आपको यह प्लान पहले तीन महीनों के लिए सिर्फ 11 रुपये प्रति माह में मिलेगा. इसका मतलब है कि तीन महीनों में आप 5,800 रुपये से भी ज्यादा की बचत करेंगे!
100GB प्लान: इसका रेगुलर प्राइस 130 रुपये प्रति माह है, लेकिन ऑफर में यह भी आपको पहले तीन महीनों के लिए 11 रुपये प्रति माह में मिल जाएगा.
AI Pro प्लान को 11 रुपये में पाना इस डील का सबसे बड़ा आकर्षण है. इसमें आपको न सिर्फ 2TB का ड्राइव स्टोरेज मिलता है, बल्कि Gmail, Docs, Vids जैसे ऐप्स के साथ काम करने के लिए Gemini, Gemini 2.5 Pro AI मॉडल का एक्सेस, 1000 मासिक AI क्रेडिट्स और अन्य AI टूल्स भी मिलते हैं.
यह दिवाली ऑफर सिर्फ मंथली प्लान्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सालाना प्लान्स पर भी छूट मिल रही है. आप बेसिक 100GB प्लान को पूरे साल के लिए सिर्फ 1000 रुपये में और प्रीमियम 2TB वर्जन को 5,000 रुपये से कम में प्राप्त कर सकते हैं.
Google चाहता है कि लोग सिर्फ 11 रुपये प्रति माह का भुगतान करके उसके विभिन्न प्लान्स को आजमाएं, जिसमें वह भी शामिल है जहां Gemini AI यूजर के लिए हीरो फीचर है. यह यूजर्स को गूगल के प्रीमियम इकोसिस्टम का अनुभव करने का एक शानदार मौका है.
यह भी पढ़ें: Jio का दिवाली धमाका! 60 दिन तक फ्री में चलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट, जान लें ऑफर लेने का तरीका